पीरियड्स में ज्यादा ब्लॉडिंग होने पर करे 4 घरेलू उपाय Period Problem’S Solution


Menstruation abnormal bleeding how to stop heavy periods - कभी-कभी मासिक धर्म में अत्यधिक रक्त श्राव कई दिनों तक होता रहता है. सन्धि काल(Climacteric period) में भी किसी-किसी महिला को अत्यधिक रक्त्त srav होता रहता हैं. ऐसे में आप इन उपायों को अपना सकते हे.
चिकित्सा
1. अधिक रक्त्त श्राव की स्थिति में रोगी की चारपाई में पैरों की और के दोनों पायो के नीचे एक-एक ईंट लगा कर पैर का हिस्सा ऊँचा करे. अर्थात महिला का सिर नीचे व् पैर का हिस्सा ऊपर रखना चाहिए.

2. अनार के सूखे छिलके पीसकर रख ले. 1-1 चम्मच सादे पानी के साथ लेने से रक्त्त श्राव में आराम मिलता है.

3. 20 ग्राम धनिया 200 ग्राम पानी में उबाले, जब 50 ग्राम पानी रह जाये तो छान कर मिश्री मिलाकर पिला दे. इससे मासिक धर्म में अधिक रक्त्त आना बंद हो जायेगा.

4. अशवगंधा के चूर्ण में उतनी ही मिश्री मिला कर पीस कर रख ले एक चम्मच सादे पानी के साथ लेने से आराम मिलता हैं.

0 Response to "पीरियड्स में ज्यादा ब्लॉडिंग होने पर करे 4 घरेलू उपाय Period Problem’S Solution"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel