छिलको का सदुपयोग कैसे करें


फल-सब्जी का सेवन तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता ही है, इसके छिलके भी कम उपयोगी नही होते. हालांकि हम इन्हें बिना सोचे-समझे फेक देते है. आइए जानते है, इनके इस्तेमाल ताकि अगली बार इनका पूर्ण सदुपयोग हो.

1. घर में कॉकरोच अधिक सख्या में है, तो ककड़ी व् खीरे के छिलके दराजों व् अलमारी में रखे. वे इनकी महक से किट दूर भाग जाएंगे
.
2. हाथो में कालिख लग गई हो, तो संतरे का छिलका मलने से वह कुछ ही मिनट में साफ हो जाती है. साथ ही संतरे के सूखे छिलको को चाय में डालने से चाय सुंगधित हो जाती है.

3. अदरक के छिलके को मसाले में मिलाकर पीस लेने से उसके स्वाद और सुगंध में वृद्धि होती है.

4. छोटी व् बड़ी इलायची के छिलकों को भूनकर बारीक़ पाउडर बनाकर अदरक के पिसे छिलको की तरह चाय में डालने से चाय की खुशबु बढ़ती है.


5. तोरई के सूखे छिलको को चावल के डिब्बो में रखे, तो लटे नही पड़ेगी.

6. करेले के छिलको को सूखाकर यदि मैदे व् बेसन में रख दिया जाए तो वे इन्हें खराब होने से बचाते हैं.

0 Response to "छिलको का सदुपयोग कैसे करें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel