अनजान लड़की से कैसे करे बात Lover Se Kaise Baat Kare
14 September 2016
1 Comment
anjan ladki se kaise baat kare - कई बार कोई function में या social event में हमें जान पहचान वाली या कोई अनजान लड़की दिख जाती हे और हमें वो लड़की पसंद आ जाती हे. अब मुश्किल यह आती हे की हम उस से बात कैसे करे, किस topic से बात start करें. तब हमारी नजर उसके चेहरे पे जाके टिकी रहती हे. तब आपको लगता हे की यह एक chance हे उससे बात करने का, लेकिन बात करे तो करे कैसे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की किसी लड़की से कैसे बात करें. अगर उसे आप जानते हो या वो अनजान हो तो भी.
1. सबसे पहले introduction से start करें ladki se baat kaise shuru kare
सबसे पहले उस लड़की से hello कहकर अपना नाम बताकर उसका नाम पूछ सकते हे. इस से पहले आप चाहे तो smile देकर अपने लिए रास्ते खोल सकते हे. उसके बाद अगर स्थिति ठीक हो तो हाथ मिला सकते हे, लेकिन जल्दबाजी ना करें. अगर आप उसे जानते हे तो इस इस step को छोड़ दे. उसके बाद आप study, common friends या आसपास के माहोल के बारे में बात कर सकते हे. आप मोसम के बारे में बात कर सकते हे, वेसे यह तरीका अच्छा हे बात करने का.
2. उसकी तारीफ़ करें ladki se baat karne ka formula
लड़की को किसी बात में compliment देना भी बात आगे बढ़ाने में मददगार रहता हे. लेकिन याद रखें की उसकी झूठी तारीफ़ ना करें. अब आप 21 वी सदी में हे यंहा बात करने से पहले सामने वाले की नियत का पता लग जाता हे. अब तो लडकियां बहुत smart हो चुकी हे. ऐसी हवाई बातें ना करें जैसे आप खुबसूरत लग रही हे वगेरह वगेरह. हां यह कह सकते हे की आपके जुते, ड्रेस या हैण्डबेग अच्छे लग रहे हे. सच्ची तारीफ बात को आगे बढ़ा सकती हे और ऐसा कुछ ना करे की उसे insecure लगें.यह भी पढ़ ले - घर में भूल से भी ना करे यह 5 काम
3.बात को आगे कैसे बढाए
इसके लिए आप कुछ question का सहारा ले सकते हे. उनसे पूछ सकते हे की कोनसे college में हो, कोनसा year हे, कोनसी classes ज्वाइन कर रखी हे, आपका dream क्या हे, आप इस बारे में क्या सोचती हे. हल्के फुल्के question करें ज्यादा हाइपर ना हो और deeply ना जाएँ. सामने वाले को बोरिंग feel नहीं होना चाहिए. इसके लिए कम question पूछें और बीच बीच में लड़की की advice भी लेते रहें.
Apne Lover Se Kaise Baat Kare ,ladkiyo se dosti kaise kare
1. सबसे पहले introduction से start करें ladki se baat kaise shuru kare
सबसे पहले उस लड़की से hello कहकर अपना नाम बताकर उसका नाम पूछ सकते हे. इस से पहले आप चाहे तो smile देकर अपने लिए रास्ते खोल सकते हे. उसके बाद अगर स्थिति ठीक हो तो हाथ मिला सकते हे, लेकिन जल्दबाजी ना करें. अगर आप उसे जानते हे तो इस इस step को छोड़ दे. उसके बाद आप study, common friends या आसपास के माहोल के बारे में बात कर सकते हे. आप मोसम के बारे में बात कर सकते हे, वेसे यह तरीका अच्छा हे बात करने का.
2. उसकी तारीफ़ करें ladki se baat karne ka formula
लड़की को किसी बात में compliment देना भी बात आगे बढ़ाने में मददगार रहता हे. लेकिन याद रखें की उसकी झूठी तारीफ़ ना करें. अब आप 21 वी सदी में हे यंहा बात करने से पहले सामने वाले की नियत का पता लग जाता हे. अब तो लडकियां बहुत smart हो चुकी हे. ऐसी हवाई बातें ना करें जैसे आप खुबसूरत लग रही हे वगेरह वगेरह. हां यह कह सकते हे की आपके जुते, ड्रेस या हैण्डबेग अच्छे लग रहे हे. सच्ची तारीफ बात को आगे बढ़ा सकती हे और ऐसा कुछ ना करे की उसे insecure लगें.यह भी पढ़ ले - घर में भूल से भी ना करे यह 5 काम
3.बात को आगे कैसे बढाए
इसके लिए आप कुछ question का सहारा ले सकते हे. उनसे पूछ सकते हे की कोनसे college में हो, कोनसा year हे, कोनसी classes ज्वाइन कर रखी हे, आपका dream क्या हे, आप इस बारे में क्या सोचती हे. हल्के फुल्के question करें ज्यादा हाइपर ना हो और deeply ना जाएँ. सामने वाले को बोरिंग feel नहीं होना चाहिए. इसके लिए कम question पूछें और बीच बीच में लड़की की advice भी लेते रहें.
अगर आपने अपनी पहली मुलाक़ात में यह सब अच्छे से कर लिया तो समझ लीजिये आपने लड़की के उपर अच्छा impression जमा लिया. लड़की को पटाना हंसी मजाक का खेल नहीं हे, बहुत पापड़ बेलने पड़ते हे. इसलिए इन सब बातों का ध्यान जरुर रखें.
i like it 😉😉
ReplyDelete