7 फ़ूड बदल देंगे आपके चेहरे की रंगत Chehre Ko Chmkaye In 7 Foods se
5 September 2016
Add Comment
beauty tips in hindi
beauty tips for fairness
beauty tips for face
beauty tips for hair
natural beauty tips
beauty tips in tamil
beauty tips for skin
homemade beauty tips
अगर आप अपने चेहरे पर रंगत और निखार पाना चाहते हे तो इन फूड्स को इस्तेमाल करें. आज की इस पोस्ट में हम चेहरे की रंगत बदलने वाले फूड्स के बारे में चर्चा करेंगे.
अगर आप अपने चेहरे पर रंगत और निखार पाना चाहते हे तो इन फूड्स को इस्तेमाल करें. आज की इस पोस्ट में हम चेहरे की रंगत बदलने वाले फूड्स के बारे में चर्चा करेंगे.
1.सोया मिल्क
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और जिंक होता है. ये स्किन की फेवर और हेल्दी बनाता है. रेग्युलर सोया मिल्क पिए. सोया मिल्क से फेस वाश करे.
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और जिंक होता है. ये स्किन की फेवर और हेल्दी बनाता है. रेग्युलर सोया मिल्क पिए. सोया मिल्क से फेस वाश करे.
2.नारियल
इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स चेहरे की रंगत निखारते हैं. स्किन को हाइड्रेट करते है. कच्चे नारियल की गिरी को सुबह- शाम मिश्री के साथ खूब चबा-चबा कर खाए. कच्चे नारियल की मलाई नहाने से 15 मिनट पहले लगाए
इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स चेहरे की रंगत निखारते हैं. स्किन को हाइड्रेट करते है. कच्चे नारियल की गिरी को सुबह- शाम मिश्री के साथ खूब चबा-चबा कर खाए. कच्चे नारियल की मलाई नहाने से 15 मिनट पहले लगाए
3. बादाम
इसमें स्किन व्हाइटनिंग कम्पाउंडस के अलावा विटामिन, मिनरल्स, फायटोस्टोरोल्स, नायसिन, अनसैचुरेटिड फैट, एसिड्स होते हैं. रात में 3-4 बादाम भिगो दे और सुबह खाए. बादाम का पेस्ट फेस पर लगाए व् ऑयल से स्किन की मालिश करें.
इसमें स्किन व्हाइटनिंग कम्पाउंडस के अलावा विटामिन, मिनरल्स, फायटोस्टोरोल्स, नायसिन, अनसैचुरेटिड फैट, एसिड्स होते हैं. रात में 3-4 बादाम भिगो दे और सुबह खाए. बादाम का पेस्ट फेस पर लगाए व् ऑयल से स्किन की मालिश करें.
4. पपीता
इसमें स्किन के लिए फायदेमंद विटामिन सी,ए, ई,और एटीऑक्सीडेंट्स होते है. सुबह-शाम पपीता खाए. पके हुए पपीते के गूदे को स्किन पर मास्क की तरह लगाए.
इसमें स्किन के लिए फायदेमंद विटामिन सी,ए, ई,और एटीऑक्सीडेंट्स होते है. सुबह-शाम पपीता खाए. पके हुए पपीते के गूदे को स्किन पर मास्क की तरह लगाए.
5. गाजर
इसमें कैरोटिन और भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है सलाद और गाजर खाने में शामिल करें. रोज गाजर का जूस पिए. गाजर के जूस को रेग्युलर चेहरे पर लगाए.
इसमें कैरोटिन और भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है सलाद और गाजर खाने में शामिल करें. रोज गाजर का जूस पिए. गाजर के जूस को रेग्युलर चेहरे पर लगाए.
6.केला
विटामिन ए, बी,ई और मिनरल्स होते हैं जो स्कीन को फेयर और यंग बनाते हैं. रोज सुबह-शाम एक केला खाए. शहद में मैश करके स्किन पर फेसपैक के तरह रेग्युलर लगाए.
विटामिन ए, बी,ई और मिनरल्स होते हैं जो स्कीन को फेयर और यंग बनाते हैं. रोज सुबह-शाम एक केला खाए. शहद में मैश करके स्किन पर फेसपैक के तरह रेग्युलर लगाए.
7. चुकंदर
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन होते हैं जो स्किन को फेयर और गुलाबी बनाते हैं रेगुलर चुकंदर का जूस पिए. चुकंदर के जूस को अपने फेस पैक में इस्तेमाल करें.
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन होते हैं जो स्किन को फेयर और गुलाबी बनाते हैं रेगुलर चुकंदर का जूस पिए. चुकंदर के जूस को अपने फेस पैक में इस्तेमाल करें.
0 Response to "7 फ़ूड बदल देंगे आपके चेहरे की रंगत Chehre Ko Chmkaye In 7 Foods se "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅