पढ़ाई करने का समय याद कैसे करे नियम Study Tips exam ki taiyari


Tips of success in study in hindi - पढ़ाई कैसे करे सबसे आसान तरीके पढ़ाई करने के ऐसे कुछ टिप्स मे शेयर करूँगा जिससे आपको पढ़ाई करना मुश्किल नही लगेगा. हर स्टूडेंट का एक हे प्रश्न रहता हे की पढ़ाई कैसे करे, EXAM ME BEST मार्क्स कैसे लाए, इन टिप्सो को  पढ़कर आप एग्ज़ॅम से बिल्कुल नही डरेंगे.
आपको परेशानी होती होगी की आप बहुत पढ़ते हे, पर एग्ज़ॅम के वक्त सब भूल जाते हे, उसका कारण हे टेन्षन (तनाव). चलिए जानते हे कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स 
Padhayi kane ka sahi tarika -
बहुत से लोग एग्ज़ॅम के तीन चार दिन पहले अपनी स्टडी स्टार्ट करते हे. ये सबसे बुरा तरीका हे. इसे पढ़ाई नही कहते. जब आपका YEAR या सेमेस्टर स्टार्ट होता हे, तब उससी वक्त डिसाइड कर ले की, इस साल acche marks lane he, वो आपका एक डिसिशन आपका रिज़ल्ट बदल सकता हे.

ऐसे नही की एक ही दिन मे दो तीन चॅप्टर ख़तम कर दे और अगले चार पच दिन उसकी प्रॅक्टीस ना करे, उसकी बजाह, रोज तोड़ा तोड़ा स्टडी करे. जब भी पढ़ाई करते वक्त बोर होने लगे या फिर आलस आने लगे तो आप थोड़े देर के लिए रिलॅक्स कर सकते हो.

पढ़िए पढ़ाई करते वक्त बोर होने पर क्या करे.
सबसे अच्छा तरीका हे प्लॅनिंग. जब कोई चीज़ आप प्लान करते हे तो उसे पूरा भी करे. जब आप कुछ पढ़ाई के लिए प्लान कर रहे हो तो, ज्यादा प्लान ना करे, उतना ही syllabus plan करे जितना आप से हो पाएगा. और सिर्फ़ एक हफ्ते की प्लॅनिंग करे. उसे पूरा करे, फिर दूसरे हफ्ते की प्लॅनिंग, उसे पूरा करे. इस तरह एक के सब्जेक्ट की प्लॅनिंग करे. इसका फायदा ये रहेगा की, आपको एग्जाम के वक्त रात रात भर जागना नही पड़ेगा, और, सारा कोर्स आपने ऑलरेडी पढ़ा होगा, तो आपको सिर्फ़ रिवीजन करनी रहेगी

मान को एकाग्रा रखने के लिए ज़रूरी हे मेडिटेशन. मेडिटेशन से आप घंटो तक फुल कॉन्सेंट्रेशन से पढ़ाई कर सकते हे.

पढ़िए पढ़ाई के लिए मेडिटेशन कैसे करे.
हमे पहले स्टडी प्लान क्रियेट करना है. स्टडी प्लान क्रियेट करने से हमे बहुत फ़ायदे होते है जैसे की हम हमारा स्टडी और भी ज्यादा अच्छे से  ऑर्गनाइज़्ड कर सकते है ओर हमे कितने ग्रेड मिल सकते है हमे पता चल सकता है.

Yaad karne ka tarika in hindi - जब भी पढ़ाई करना चाहोगे, उस वक्त आपकी मान की स्थिती अच्छी होनी चाहिए. क्यों की जब भी आप कुछ पढ़ोगे, उस वक्त सबसे ज्यादा आपका मान काम करेगा. आप क्या पढ़ रहे हे उसको आक्ची तरह समजने के लिए आपका मान शांत होना ज़रूरी हे. इस लिए आपको अच्छी तरह आपने मान को काबू मे लाना हे, जब आप पढ़ाई के लिए बैठेंगे आपका मान दूसरी तरफ नही भटकना चाहिए.

जाने मान को एकाग्रा करने के लिए क्या करे.
पढ़ाई करते वक्त हमारा माइंड फ्रेश रहना बहुत ज़रूरी हे. थका हुआ माइंड कभी कुछ पढ़ नही सकता. अगर आप थके हुए मान से पढ़ाई कर रहे हो तो वो टाइम वेस्ट हे.याददाश्त बढाने के तरीके How to Improve Memory

पढ़ाई का समय BEST exam success tips for students

में सलाह दूँगा की आपके पढ़ाई का समय सुबह का रखे. क्यो की सुबह के समय मे आपनी ग्रॅसपिंग पावर ज्यादा होती हे. इसलिए जब भी आप अपनी पढ़ाई प्लान करे तो उसमे सुबह की मे को ज्यादा महत्त्व दे. अगर सुबेह आप दो घंटे भी पढ़ाई करते हे, तो आप अंत मे एग्ज़ॅम मे सबसे जाड़ा मार्क्स ला सकोगे. रोजाना 1 से 2 घंटे तक की पढ़ाई बोहोट ज़रूरी और महत्वपूर्ण हे.

स्किल बढ़ाए

सबसे पहले हमे पढ़ने को होमवर्क नहीं समझना चाहिए. स्टूडेंट समझते है पढ़ाए ओर होमवर्क एक ही बात है . पर उन दोनो का काम अलग अलग है. हमे उसको अलग अलग टास्क मे डिवाइड करना चाहिए. होमवर्क हमे घर पे एक पढ़ाए करने का एक तरीका है. होमवर्क का मीनिंग होता की जो हमने क्लास रूम मे पढ़ा होता हे उसका का फिरसे घर पर दोहराना. इससे हमारा स्किल बढ़ता है ओर हमारी एक्सट्रा पढ़ाई होती है और वो पढ़ाई हम कही भी यूज़ कर सकते है. अगर टॉपिक अच्छा लगा हो तो कमैंट्स में बताये 

3 Responses check and comments

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel