वीर क्रांतिकारी सपूतों को जन्म दिया मिलिए ‘शेरनी’ माताओं से original biography
16 August 2016
Add Comment
मां मेरी लाश लेने आप मत आना, कुलबीर को भेज देना वरना आपको रोता देख लोग कहेंगे देखो भगत सिंह की मां रो रही है।”भगत सिंह अक्सर ही यह बात मज़ाक में अपनी मां से कहा करते थे। इस बात में भगत सिंह का वो जज़्बा भी दिखता था कि उनके रगों में देशभक्ति लहू बन कर दौड़ती है। एक लंबी लड़ाई, हजारों कुर्बानियां और तमाम जुल्मों-सितम के बीच भारत माता की कोख हमेशा ही वीर सपूतों से फली-फूली रही।
लेकिन क्या आप उन शहीद क्रांतिकारी सपूतों की उन माताओं को जानतें हैं, जिन्होने उनको जन्म दिया? मां कैसी भी हो, वे अनमोल होती हैं, लेकिन यह मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि जिन माताओं ने भारत के इन वीर सपूतों को जन्म दिया वे ज़रूर असाधारण रही होंगी। अक्सर ही सवाल ज़ेहन में आता है कि कैसे कोई मां यह जानते हुए भी कि जिस मंज़िल की तलाश में उसका कलेजा सफ़र पर निकल रहा है, उसका अंज़ाम सिर्फ़ शहीदी है, फिर भी वह माथे पर तिलक लगा कर खुशी-खुशी जंग में भेजती है? ऐसी मां दरअसल ममता के रूप में शेरनी होती हैं। तो आइए मिलते हैं ऐसी ही शेरनी माताओं से जिन्होंने अपने कोख से वीर क्रांतिकारी सपूतों को जन्म दिया। जिनकी कोख से ‘आज़ाद भारत’ का जन्म हुआ
original photos of bhagat singh mother |
स्वर्गीय विद्यावती कौर ऐसे जाट सिख परिवार से थीं, जिसने भारत को महान क्रांतिकारी सपूत दिए उनकी शादी किसन सिंह से हुई थी जो खुद भी क्रांतिकारी थे। वह एक ऐसे क्रांतिकारी परिवार की गवाह रहीं जिसमें उन्होने अपने ससुर, पति, देवर और बेटे को देश के लिए बलिदान होते देखा था
0 Response to "वीर क्रांतिकारी सपूतों को जन्म दिया मिलिए ‘शेरनी’ माताओं से original biography"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅