मोबाइल रेडीएशन के नुकसान और कैसे बचें इससे..Mobile Radiatio in Hindi


जब जब हमने तकनीक को हद से ज्यादा प्रयोग करना शुरू किया हे तब तब हमें इसकी भरी कीमत चुकानी पड़ी हे. रेडीएशन का प्रभाव मानव जीवन पर ही नहीं, बल्कि पूरी प्रकृति ही इसका साइड इफ़ेक्ट झेलती दिखाई दे रही हे. 

रेडीएशन के दुष्प्रभाव
रेडीएशन का सबसे बड़ा नुकसान हम केंसर के रूप में देख सकते हे. मोबाइल टावर के आसपास रहने वाले लोगों में केंसर की अधिक शिकायत पाई जा रही हे. मोबाइल रेडीएशन बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता हे. बच्चा यदि फोन पर बात करता हे तो 75% रेडीएशन उसके दिमाग में जाने की आशंका रहती हे. 10 वर्ष के बच्चे के दिमाग में 50% और वयस्क के दिमाग में 25% रेडीएशन जाता हे. दिमाग के साथ-साथ पुरे शरीर को नुकसान पहुंचता हे. वैज्ञानिकों की माने तो यह इतना खतरनाक हे की इसने मनुष्य के D.N.A पर बुरा असर छोड़ना शुरू कर दिया हे. जो पुरुष पेंट की जेब में मोबाइल रखते हे उनके वीर्य में कमी आई हे और उसकी गुणवता भी गिरी हे. ऐसे में बच्चे में जेनेटिक डिफेक्ट भी दिखाई पड़ रहे हे. महिलाओं में भी हार्मोन्स की प्रॉब्लम आती हे. गर्भवती महिला और बच्चे के लिए तो यह और भी ज्यादा खतरनाक हे.

रेडीएशन से बचाव के उपाय
1. WIFI बेडरूम में ना रखें.

2. मोबाइल फोन पर दिन भर में 20 मिनट से ज्यादा बात ना करें.

3. बच्चों और गर्भवती महिला को इमरजेंसी में ही बात करने दे.

4. फोन को तकिये के निचे किसी भी कीमत पर ना रखें, उसे अपने बेड से कम से कम 2 हाथ दूर रखें.

5. पुरुष फोन को पेंट की जेब में ना रखें, महिलाएं हिप पॉकेट में ना रखें.

6. जितना हो सके स्पीकर पर बात करें या ईअरफोन भी कुछ हद तक इससे सुरक्षित रखता हे.

7. जब भी बच्चो को मोबाइल फोन गेम खेलने के लिए दे तो उसे एयरप्लेन मोड में डालकर दें.

0 Response to "मोबाइल रेडीएशन के नुकसान और कैसे बचें इससे..Mobile Radiatio in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel