ATM धारक हे तो जान ले यह बातें जो बहुत काम आएगी


हम में से बहुत सारे लोग ATM का इस्तेमाल करते हे. यह बैंक के द्वारा हर यूजर को दी जाने वाली सुविधा हे, जिससे हम किसी भी ATM मशीन से cash निकाल सकते हे. लेकिन अगर आप भी ATM कार्ड, क्रडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हे तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की आपको किन किन बातों का ध्यान रखना हे.


1. ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर लिखा आपातकालीन नंबर कहीं लिख ले. कार्ड खोने या काम नहीं करने की स्थिति में इस नंबर पर कॉल करके खाता अस्थायी रूप से बंद करवा दे.

2. मोबाइल या नेट बैंकिंग करते हो या paytm या ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हे तो मोबाइल सिम अकारण बंद होने, लम्बे समय तक नेटवर्क से बाहर रहने की स्थिति में भी तुरंत account ब्लाक करवा दे.

3. अपराधिक प्रविति के लोग आपका one time password हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आपके नंबर की नई सिम हासिल कर सकते हे.


इन बातों का ध्यान रखकर आप होने वाले नुकसान से बच सकते हे. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करके अपने विचार जरुर दे.

1 Response to

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel