आर्मी के वाहनों का नंबर Code में क्यों होता है जाने RTO Number plate rules


Vehicle registration कारते समय RTO car number plate designs देता है और उसका चार्ज कीमत भी महगी होती है पर क्या आपको पता आर्मी का एक अलग फैक्ट्स है 

RTO Number plate rules vehicle India 2019 HINDI FACTS


 अपने अक्सर देखा होगा और फिर सोचा जरूर होगा की जो मिलेट्री के जो वाहन होते है उन के नम्बर्स उलटे सीधे एरो वाले क्यों होते है आईये हम बताते है कुछ रोचक फैक्ट्स 

जानिए क्‍यों आर्मी की गाड़ि‍यों का होता है अलग नंबर प्‍लेट, क्‍या है इसका मतलब,  policy news in hindi

- आर्मी के वाहनों का नंबर तो एकदम अलग होता है।

- उनके वाहनों का नंबर प्‍लेट का कोड भी अलग होता है, जिन्‍हें समझने में शायद आपका दिमाग चकरा जाए।

-मिलिट्री और डिफेंस की गाड़ियों में शुरूआत में एक ऐरो होता है। ये ऐरो ब्रिटीश शासन के जमाने का है जो आजतक चला आ रहा है।

-इसके बाद जो दो डिजिट होते हैं वो बताते हैं कि किस साल में इस गाड़ी को सर्विस में लिया गया
-इसके बाद बेस कोड होता है। जिससे गाड़ी रियल में किस बेस की है उसका पता चलता है। इसके साथ-साथ गाड़ी का सीरियल नंबर होता है।

-अंत में एक कोड होता है जो गाड़ी के क्लास के लिए होता है।

1 Response to

  1. इसकी विषय की जानकारी बहुत लोगों को नहीं होती है। ऐसी ही पोस्ट हम सब का ज्ञानवर्धन करती है।

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel