जानिये Computer और Mobile टेक्नोलॉजी के 10 शब्दों के अर्थ


Computer And Mobile Technology में कई सारे ऐसे वर्ड होते हे जिनके बारे में हमें पता नहीं होता हे. अगर कभी नाम भी सुना होता हे तो उसका अर्थ पता नहीं होता हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको Computer And Mobile Technology के ऐसे ही 10 वर्ड के अर्थ बताऊंगा.
1. 4K
कम से कम 3840*2160 पिक्सल युक्त रेजोल्यूशन वाला कोई विडीओ.

2. 802.11ac
वायरलेस नेटवर्क का एक स्टैंडर्ड जो 802.11n से ज़्यादा तेज़ ट्रांसफ़र स्पीड में सहायक होता है.


3. DLL-dynamic link libraryकिसी एक या अधिक विंडोज़ प्रोग्राम्स द्वारा ड़िएलएल संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है.
4. Extension
ब्राउज़र में अतिरिक्त फिचर्स ऐड करने वाले फिचर्स.

5. Graphic card
कम्प्यूटर के मोनीटर पर दिखाई देने वाली इमेज को उत्पन्न करने वाला एक कम्पोनेंट.

6. Micro sim
मोबाइल विशेषकर स्मार्ट्फ़ोन में प्रयुक्त होने वाले सीम कॉर्डस का एक छोटा रूप.

7. Micro sd
एक छोट आकार का मेमरी कार्ड जिसे एड़ाप्टर की सहायता से एक एसडी कार्ड में कन्वर्ट किया जा सकता है.

8. Micro-B
फ़ोनो एवे अन्य पोर्टेबल डिवाइसेज़ पर पाए जाने वाले मिनी-बी साकेट की मोटाई से भी आधा होता है.

9. Motherboard
हर पिसी के अंदर स्थित वह मुख्य सर्किट बोर्ड, जिसमें सभी अन्य पार्ट्स जुड़े होते है.

10. PCI express
pc आई का एक तेज़ रफ़्तार वर्ज़न जों आधुनिक कार्ड्स द्वारा प्रयुक्त होता है.

0 Response to "जानिये Computer और Mobile टेक्नोलॉजी के 10 शब्दों के अर्थ "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel