कहानी सास-बहु और आईने की Best Story


एक आदिवासी किसान खेत में हल चला रहा था कि खेत में एक चमकीली चीज़ निकली. वह आइना था. किसान ने उसे उठाया, अपनी आँखों के सामने लाया तो वह आश्चर्यचकित हो गया, क्योंकि उस चमकीली चीज़ में उसका ख़ुद का चेहरा नज़र आ रहा था. उसे याद आया लोग कहते है कि मेरे पिता का चेहरा बिल्कूल मेरे जैसा ही था. शायद खेत में से मेरे पिता का ही चित्र निकला है. यह सोच कर वह उस आइने को घर ले आया ओर अलमारी में रख दिया. जब किसान बार जाता तो घर से निकलने से पहले प्रतिदिन अलमारी खोलता ओर चेहरे के दर्शन करता फिर रवाना हो जाता. इस तरह 15-20 दिन बीत गए. पत्नी सोचती की रोज मेरा पति यह क्या करता है, अलमारी में उसने कोई चीज़ लाकर रखी है. रोज़ अलमारी खोलता है, मुस्कुराता है ओर चला जाता है, आख़िर वह चीज़ क्या है.READ NEXT ->> घर में ना रखें यह 15 वस्तुएं
एक दिन जब पति बाहर गया हुआ था, तो पीछे से पत्नी ने अलमारी खोली ओर ढूँढकर वह चमकीली चीज़ निकाल दी, वह आइना निकला ओर अपने चेहरे के सामने लाकर देखा तो एक महिला का चेहरा नज़र आया. उसने सोचा,ओह! तो मेरा पति इस 'चुड़ैल' के चक्कर में है. मैं सोचती थी कि यह रोज़ अलमारी खोलकर क्या देखते है. आज इसका रहस्य पता चल गया. वह दौड़ी-दौड़ी अपनी सास के पास गई ओर बोली 'माताजी देखिये' आपका बेटा किसी दूसरी के चक्कर में लगता है. एक ओर बहु लेकर आएगा. 'सास ने उस आइने को अपने चेहरे के पास ले जाकर देखा ओर कहाँ, ”मेरा बेटा दूसरी बहु तो ला रहा है, पर बूढ़ी क्यों ला रहाँ है”.READ NEXT ->>सेक्स के 6 फायदे जो आपको हैरान कर देंगे

0 Response to "कहानी सास-बहु और आईने की Best Story"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel