अगर लोन चाहिए तो इन 4 बातों का ध्यान रखें


घर खरीदना हो, कार खरीदनी हो, बिज़नस करना हो या बिज़नस बढ़ाना हो, हर काम के लिए लोन चाहिए. लेकिन अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो बैंक आपकी loan application को reject कर देंगे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की वो कोनसी 4 बाते हे जिनका आपको ध्यान रखना जरुरी हे.
 Loan Lene Ke Liye Jaruri 4 Baate in Hindi
1. अगर नहीं फाइल किया income tax return
अगर आप सोचते हे की आपकी income टैक्सेबल हे तब ही आपको income tax return फाइल करना चाहिए, तो आप गलत हे. अगर आपको बैंक loan चाहिए तो बैंक इसके लिए 2-3 साल का return मांगते हे. बिना इसके बैंक आपकी loan application को reject कर सकता हे.

2. अगर credit card का payment बकाया हे तो
credit card payment लंबे समय तक pending रहने पर पेनल्टी की वजह से रकम अधिक हो जाती हे. बैंक आखिरी विकल्प के तोर पर सेटलमेंट की पेशकश करता हे. अगर आपने सेटलमेंट किया हे तो इससे आपकी credit history खराब हो सकती हे.

3. credit स्कोर का ना होना भी खड़ी करता हे परेशानी
अगर आपने कभी कोई loan नहीं लिया हे या credit card ट्रांजेक्शन नहीं किया हे तो हो सकता हे की आपका कोई credit स्कोर ही ना हो. सिबिल आपकी credit history पर नजर रखता हे. ऐसे में हो सकता हे की आपका कोई credit स्कोर ना हे तो बैंक आपको loan ना दें.

4. अगर आपने नहीं चुकाया हे पुराना लोन
अगर आपने पहले से कोई loan लिया हे और loan की किश्त समय से नहीं चूका रहे हे यानी आप डीफोल्टर हे तो इसकी वजह से आपकी credit हिस्ट्री खराब हो चुकी होंगी. बैंक डीफोल्टर को भी loan नहीं देते.

0 Response to "अगर लोन चाहिए तो इन 4 बातों का ध्यान रखें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel