त्योहारों के मोसम में फर्जी विज्ञापनों से कैसे रहे सावधान
18 August 2016
Add Comment
त्यौहार के मौसम में जालसाज सक्रीय हो जाते हैं. भोले भाले लोग इनके विज्ञापन देख कर इनके चंगुल में फंस जाते हैं. इसलिए हर कदम पर सावधान रहने की जरूरत है. कई सारे ऐसे विज्ञापन आते हे जैसे लाखों-करोड़ो कमाए, घर बेठे पैसा पाए, लोटरी आदि कई ऐसे लुभावने विज्ञापन आते हे जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की कैसे इन फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें.
कैसे ठगे जा रहे हे लोग
39% लोग ''घर बैठे पैसे कमाएँ'' जैसे विज्ञापनों के झांसे में आ रहे हैं. इसमें सुरछा निधी के नाम पर लोगो से पैसा जमा करवा लिया जाता है और काम के पैसे नहीं मिलते.
39% लोग ''घर बैठे पैसे कमाएँ'' जैसे विज्ञापनों के झांसे में आ रहे हैं. इसमें सुरछा निधी के नाम पर लोगो से पैसा जमा करवा लिया जाता है और काम के पैसे नहीं मिलते.
25% लोग आनलाइन लाटरी के चक्कर में फंस जाते हैं. बड़ी रकम का लालच देकर लोगों से प्रक्रिया शुल्क मांगते हैं लोग भी बगैर सोंचे समझे बेनामी खातों में पैसा जमा करा देते हैं.
17% लोग निजी और गोपनीय जानकारी जैसे फोन, इन्टरनेट, बैंकिंग के पासवर्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे बैठते हैं. ईमेल से भी लोग जालसाजी करते हैं.
कैसे बचे इनसे और बने स्मार्ट
1. online shopping, application, social sites पर खाते के लिए एक अलग email और banking जैसे importent काम के लिए दूसरा email इस्तेमाल करें.
1. online shopping, application, social sites पर खाते के लिए एक अलग email और banking जैसे importent काम के लिए दूसरा email इस्तेमाल करें.
2. वितीय लेनदेन करते समय एक साथ कई tab ना खोलें. इससे hacking का खतरा रहता हे. ऑनलाइन banking में वर्चुअल कीबोर्ड इस्तेंमाल करे. इसके लिए Win + R दबाएँ. आपके सामने एक डायलॉग वॉक्स ओपन होगा उसमे OSK टाइप करे और enter दबा दे, virtual keyboard ओपन हो जायेगा.
3. लुभावने विज्ञापन, सेल, बम्पर छुट पर क्लिक करते ही किसी दूसरी website का homepage खुल जाए तो उसे तत्काल बंद करे दे, क्योकि इसमें वायरस हो सकता हे.
4. app डाउनलोड करते समय अगर galary, phonebook में प्रवेश की इजाजत मांगे तो सावधान हो जाएँ. गोपनीय जानकारी, password मोबाइल में save ना करें.
5. घर बेठे कमाई का वादा करने वाले लोगों की सच्चाई पता करें. website का पूरा पता, phone number ना हो तो विशवास ना करें. कम्पनी रजिस्टर्ड हे या नहीं देखें.
6. रातोरात करोडपति बनाने, लोटरी लगने, बैंक या बिमा कम्पनी के फोन या मेल के साथ mobile सन्देश पर भी कोई reply ना दे.
0 Response to "त्योहारों के मोसम में फर्जी विज्ञापनों से कैसे रहे सावधान"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅