बड़े काम के हे यह 3 Useful Apps in Hindi
11 August 2016
Add Comment
आजकल जमाना Android का हे और जिनके पास Android मोबाइल हे और उसमे Apps नहीं हे तो फिर वो कुछ काम का नहीं हे. मोबाइल के कुछ एप्स रोज के कार्यों में भी मदद कर सकते हैं उन्हें गूगल प्ले से मुफ्त डाउनलोड कर इस्तेमाल करना आसान है. आज की इस पोस्ट में, में आपको Android के 3 ऐसे ही apps के बारे में बता रहा हु जो आपके काम आयेंगे.
1. Bigg boss
इस ऐप में 300000 से भी अधिक रेसिपी का Collection है जिसकी मदद से कोई भी पाक कला में महारत हासिल कर सकता है. जिसमें अपनी रेसिपी भी अपलोड कर सकते हैं. यह हफ्तेभर के खानपान की सारणी बनाने और अन्य ब्लॉगर से जुड़ने में भी सहायक है
1. Bigg boss
इस ऐप में 300000 से भी अधिक रेसिपी का Collection है जिसकी मदद से कोई भी पाक कला में महारत हासिल कर सकता है. जिसमें अपनी रेसिपी भी अपलोड कर सकते हैं. यह हफ्तेभर के खानपान की सारणी बनाने और अन्य ब्लॉगर से जुड़ने में भी सहायक है
2. Google keep
इसमें जानकारियों कम की सूचियों और चित्रों का संग्रह कर सकते हैं. इसके अलावा अपने रोज के कार्यों की सूची बनाकर जगह वह वक्त के अनुसार रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
3. Mubble
यह मोबाइल डेटा के इस्तेमाल का प्रबंधन करता है. साथ ही एक निश्चित अंतराल में खर्च हुआ और बचे data तथा रुपयों के बैलेंस की जानकारी देता रहता है.
इसमें जानकारियों कम की सूचियों और चित्रों का संग्रह कर सकते हैं. इसके अलावा अपने रोज के कार्यों की सूची बनाकर जगह वह वक्त के अनुसार रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
3. Mubble
यह मोबाइल डेटा के इस्तेमाल का प्रबंधन करता है. साथ ही एक निश्चित अंतराल में खर्च हुआ और बचे data तथा रुपयों के बैलेंस की जानकारी देता रहता है.
0 Response to "बड़े काम के हे यह 3 Useful Apps in Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅