रसोई गैस प्रयोग के दोरान यह सावधानियां जरुर रखे..Safty Rasoi Gais Tips in Hindi


हम घर में अधिकाँश ऐसी चीजे प्रयोग करते हे, जिनके दोरान हमें सावधानियां रखने की जरूरत होती हे. ऐसी ही एक जरूरत हे रसोई गैस की और इसके दोरान हमें बहुत सारी सावधानियां बरतनी होती हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको रसोई गैस के दोरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताऊंगा.

Kya Savdhaniyaan Rakhe Rasoi Gais Ke Doran
1. BIS प्रमाणित उपकरणों का ही प्रयोग करे, क्योकि इनमे सुरक्षा ज्यादा होती हे.

2. नया सिलेंडर लेने से पहले कम्पनी सील और सुरक्षा टोपी को जांच ले.

ये जरूर पढे


3. गैस के साथ आई सुरक्षा टोपी को गैस के साथ ही बाँध कर रखे, अन्यथा खोने का डर रहता हे.

4. हमेशा गैस उपकरणों की जांच किसी अच्छे मेकेनिक से ही कराएं.

5. गैस का प्रयोग नहीं करते समय जैसे किसी काम से बहार चले गए या रात को सोते समय रेगुलेटर को ऑफ कर दे.

6. सिलेंडर को हमेशा जमीन पर सीधी स्थिति में रखे और गैस हमेशा सिलेंडर से ऊँचा रखे.

7. यह भी ध्यान रखे की खिड़की और दरवाजे के परदे गैस के आसपास ना हो. वरना आग लगने का खतरा रह सकता हे.

8. गैस सिलेंडर को हमेशा गर्मी वाले स्थानों और जलने वाले पदार्थों के आसपास ना रखे जैसे केरोसिन.

9. रसोई में रबर, जुट और जल्दी आग पकड़ने वाले उपकरणों को ज्यादा store ना करे.

10. electronic उपकरण जैसे फ्रीज़ आदि भी रसोई में ना रखे.

अगर गैस लीक हो रही हे तो
(A). सभी दरवाजे और खिड़कियाँ खोल दे, जिससे हवा का आवागमन हो सके.

(B). कोई भी जलने वाली चीज आसपास ना रखे. मोमबत्ती, अगरबत्ती आदि को ढक कर रखे.

(C). गैस का रेगुलेटर बंद कर दे.

(D). घर के electronic स्विच प्रयोग में ना ले.

(E). आपातकालीन सेवा के लिए 1906 पर सूचित करे.

Related Posts

0 Response to "रसोई गैस प्रयोग के दोरान यह सावधानियां जरुर रखे..Safty Rasoi Gais Tips in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel