जगन्नाथ पूरी मंदिर से जुडी 9 रोचक बाते


हिन्दुओं में चार धाम और 7 पुरियां बहुत famous हे. यह हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक हे. ऐसी ही एक पूरी हे जगन्नाथ पूरी. आज की इस पोस्ट में, में आपको जगन्नाथ पूरी से जुडी कुछ रोचक बाते बताऊंगा, जिसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा. 

Amazing Fact About Jagnnath Puri

1. जगन्नाथ पूरी की सबसे खास बात तो भगवान जगन्नाथ खुद हे. इनके जैसा रूप और कहीं भी देखने को नहीं मिलता. नीम की लकड़ी से बना इनका अदभुत रूप अपने आप में बहुत ही शोभायमान हे. कहते हे की इसमें खुद भगवान कृष्ण का वास होता हे.

2. जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर लहराता झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में रहता हे.

3. मंदिर के उपर लगा सुदर्शन चक्र आपको हमेशा सामने ही दिखेगा. चाहे आप तीर्थ में कहीं भी हो.

4. जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद हमेशा लकड़ी जलाकर पकाया जाता हे. इसमें 7 बर्तन एक दुसरे के उपर रखे जाते हे.

5. मंदिर में लाखों लोग भोजन करते हे, फिर भी अन्न की कमी नहीं पड़ती.

6. जगन्नाथ मंदिर के उपर से कोई पक्षी नहीं गुजरता हे.

7. सिंहद्वार में प्रवेश करने पर आपको सागर की लहरों की आवाज सुनाई नहीं देगी, लेकिन जैसे ही आप बाहर आयेंगे लहरों का संगीत सुनाई देने लगेगा.

8. ऐसी मान्यता हे की अगर मंदिर का झंडा एक दिन भी नहीं बदला जाता हे तो मंदिर 18 वर्षों के लिए बंद हो जायेगा.
9. मंदिर का रसोई घर दुनिया का सबसे बड़ा रसोई घर हे.

0 Response to "जगन्नाथ पूरी मंदिर से जुडी 9 रोचक बाते "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel