ऑनलाइन रिश्ता बनाते समय ध्यान रखें यह बातें...Online Relation Tips in Hindi


यह सच हे की रिश्ते प्यार और विश्वास से बनते हे, लेकिन जब रिश्ता बनने के बाद विश्वास डगमगाता हे तो परिवार टूट जाते हे. आजकल शादी के लिए लड़के-लडकियां तलाशना मुश्किल भरा काम हे. पहले रिश्ते पारिवारिक और सामाजिक पहचान से बनते थे, लेकिन अब तो ऑनलाइन दुनिया में भी रिश्ते बनने लगे हे. कई ऐसी वेबसाइट हे जो ऑनलाइन रिश्ते बनाने की सुविधा देती हे. अगर आप भी वर-वधु की तलाश ऑनलाइन कर रहे हे तो ध्यान रखे यह बाते.
1. चाल-चरित्र आदि के बारे में जाने
रिश्ता तय करने से पहले लड़के-लड़कियों के बारे में जानना जरूरी हे. खासतोर पर लड़के के खिलाफ कोई आपराधिक केस तो नहीं हे, पहले किसी से रिश्ते में तो नहीं हे, स्वभाव से किस तरह का हे, किन लोगों के बीच उठना-बेठना हे, घर वालो के दबाव में तो शादी नहीं कर रहा. सिर्फ परिवार वालो और रिश्तेदारों के कहने पर आँख मूंद करके विश्वास करना ठीक नहीं हे. अगर कोई बात छिपाने के लिए एक झूठ बोला गे हे तो आगे कितने झूठ बोले जाएँ. यह भी ध्यान रखना जरुरी हे.

2. क्या जितना लिखा हे उतना कमाता हे??
ऑनलाइन साइट्स पे जो salary बताई जा रही हे, क्या वाकई में वो उतना कमाता हे. दिल्ली की एक नामी फर्म में काम करने वाले एक लड़के ने अपनी 6 लाख की सालाना कमाई को 60 लाख बताया था. बाद में उसके रहन-सहन से पता लगा लिया गया की वो झूठ बोल रहा था. इसके लिए जंहा वो काम करता हे वंहा के HR विभाग से इसके बारे में जानकारी ले की उसकी salary कितनी हे.

3. पड़ोसियों पर ही निर्भर ना रहें
लड़के-लडकियों के रिश्ते के लिए सिर्फ पड़ोसियों पर ही निर्भर ना रहे. घर के नोकरो से बात करे, दफ्तर में सहकर्मियों से बात करने की कोशिस करे. यही से उनके सही व्यवहार और छवि के बारे में पता लगेगा. इसके अलावा उसके दोस्तों के बारे में भी जाने, छुटी के दिन क्या करते हे यह जाने.

4. सोशल साइट्स पर उसके हाव-भाव को जाने
सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर उसकी प्रोफाइल को सही से जांचे. फोटोज और कमेंट देखकर भी सोच, संगती के बारे में जानकारी मिलती हे. अगर सोशल साइट्स पर 2 अकाउंट हे, मोबाइल नंबर बदलने की आदत हे या अलग-अलग नंबर से सम्पर्क करता हे तो यह भी शक की वजह बन सकता हे.

5. पेशेवर जासूसों की मदद ले सकते हे
आजकल बाज़ार में ऐसे कई जासूस भी हे जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हे. लड़के-लडकियों का पिछला रिकॉर्ड, कामकाज का तरीका, आदि के बारे में जाँच करवा सकते हे.

0 Response to "ऑनलाइन रिश्ता बनाते समय ध्यान रखें यह बातें...Online Relation Tips in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel