कैसे होते हे निराशावादी लोग, क्या आप तो नहीं हे इनमे से..Negative People In Hindi


एक बार एक शिकारी ऐसा कुता लाया जो पानी पे चल सकता था. उसने अपने दोस्त को बताने के लिए कुते को पानी पे चलाया. कुता पानी पे चलता और बतख को पकड़ कर लाता. कुता काफी देर तक ऐसा करता रहा. उसके बाद वो दोस्त जाने लगा तो शिकारी ने पूछा की तुमने मेरे कुते में कुछ अनोखी बात देखी. शिकारी को तारीफ की उम्मीद थी लेकिन उस दोस्त ने कहा “हाँ!! तुम्हारा कुता पानी में तैर नहीं सकता.

यह छोटी से कहानी हमारे निराशावादी होने का संकेत देती हे. क्योकि कुछ लोगो की आदत होती हे हर चीज में गलती निकालना. जैसे वो पैदा ही दूसरों की कमियाँ निकालने के लिए हुए हे. उनके सामने कितना भी अच्छा करलों, कितनी भी अच्छी चीज दिखा दो, लेकिन वो कमी निकालने से बाज नहीं आते.

आखिर कैसे होते हे निराशावादी लोग

1. मुसीबतों के बारे में बात ना करे तो वे नाखुश होते हे.

2. ख़ुशी के हालत में भी यह बुरा ही महसूस करते हे, इसी डर से की ना जाने कल क्या होगा.

3. अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय वो लोगो की शिकायत करने में ही गुजार देते हे.

4. हमेशा बत्ती बुझाकर देखते हे की अँधेरा कितना हे.

5. यह लोग अपनी सेहत का मज़ा नहीं लेते यह सोचकर की कल को बीमार हो जायेंगे.

6. ऐसे लोग खराब हालात की उम्मीद ही नहीं करते, बल्कि अच्छे हालात को भी खराब कर देते हे.

7. अपनी खुशियों को भूलकर सिर्फ मुसीबतों को ही गिनते हे.
यह सारी बाते किसी के निराशावादी होने की निशानी हे. अब यह हम पे हे की हम कैसा बनना चाहते हे. अगर जिंदगी को अच्छे से जीना चाहते हे तो आशावादी बने रहे. कहते हे ना की जब सारे रास्ते बंद हो जाते हे तो भी आशा रूपी एक दरवाजा हमेशा हमारे लिए खुला रहता हे. हमेशा जिंदगी में खुश रहे और कल का ना सोचे. क्योकि पता एक पल का नहीं होता हे. अपनी जिंदगी को ऐसे जिए की लोग भी आपकी तरह जीने के लिए तरसें. वरना उपर जाकर भगवान को जवाब देना महंगा पड़ जायेगा.

0 Response to "कैसे होते हे निराशावादी लोग, क्या आप तो नहीं हे इनमे से..Negative People In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel