कैसे जाने की आपका बेटा नेट पर सुरक्षित हे या नहीं


internet यानी ज्ञान और सुचना का भंडार. ऐसी कोई चीज नहीं जो internet पर ना मिलें लेकिन कभी कभी यही internet अपराध का बीज भी पैदा कर देता हे. सबसे ज्यादा इसके शिकार बच्चे होते हे. इसे technical language में साइबर बुलींग भी कहते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे सवाल और तरीके बताऊंगा जिससे आप जान सकते हे की आपका बेटा नेट पर क्या कर रहा हे और आप उसकी सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हे.
 How To Check Your Children Safe Or Unsafe On Internet In Hindi
1. बच्चों को उन website के नाम बताने को कहे जंहा वे अक्सर जाते हे. जिन वेबसाइट पर बच्चे अक्सर जाते हे उनके नाम पता लगाकर आप भी उन वेबसाइट पे जाए. डिवाइस पर इन sites की सुरक्षा रिलेटेड फीचर on कर दे.

2. account की setting पब्लिक की बजाय निजी रखें, क्योकि बच्चों की social sites पर गतिविधियों का अनजान लोग गलत फायदा उठा सकते हे.
3. अपने बच्चों से उनके online friends के बारे में जाने, क्योकिं लोग अक्सर नकली account बनाकर भी आपके बच्चो का गलत फायदा उठा सकते हे. इसलिए अपने बच्चों को उनसे ही दोस्ती करने को कहे जिन्हें वो जानते हो.

4. बच्चो से कहे की पहले फोटो आपको दिखाए उसके बाद उसे social sites पे share करे. देखे की कही पे बड़ो के उपयोग करने की social sites पे तो नहीं जा रहे.

5. अगर online धमकी मिल रही हे तो चिंता ना करे, क्योकि इन्टनेट पर धमकी मिलना आजकल आम बात हो गयी हे. बच्चो से बात कर ऐसी परेशानियां साझा करने के लिए प्रेरित करें.

यह भी जाने
(a). 10 करोड़ बच्चे देश में 2017 तक online हो जायेंगे.

(b). 20% ज्यादा रोकते हे बच्चो को भारतीय अभिभावक विदेशो की तुलना में.

(c). 60% पालकों का कहना हे की बच्चो ने online अपराध झेला हे.

0 Response to "कैसे जाने की आपका बेटा नेट पर सुरक्षित हे या नहीं"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel