आप कितना जानते हे अपने शरीर के बारे में जरुर पड़े..Know Your Own Body in Hindi


कोई आपसे पूछ ले की आप अपने शरीर के बारे में कितना जानते हो तो आपके लिए जवाब देना भी मुश्किल हो जाता हे. लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताऊंगा जिस से आप अपने शरीर की कार्यशेली और इसकी क्षमताओं के बारे में जान सकते हे. उसके बाद आपसे कोई भी पूछे तो आराम से बता सकते हो की में अपने शरीर के बारे में इतना जानता हु. 

1. एक करोड़ रंगों को पहचानने की क्षमता मनुष्य की आँखों में होती हे. आँखों का रिजोल्युशन 570 मेगापिक्सल होता हे, जो एक डिजिटल कैमरे से कही बेहतर हे.

2. करीब 11 हजार लीटर हवा प्रतिदिन हमारे फेफड़े ले लेते हे. हम जितनी गहरी सांस लेते हे, हमारा दिमाग और शरीर उतना ही बेहतर कार्य करता हे.

3. 200 से अधिक पेशियाँ लगती हे सिर्फ एक कदम आगे बढ़ने में. वंही मुस्कुराने में 17 और गुस्से के लिए 42 पेशियों को कार्य करना पड़ता हे.

4. 300 शब्द प्रति मिनट तक दिमाग आसानी से समझ सकता हे किताब या अखबार पड़ते हुए.

5. 1 लाख बार तक धड़कता हे व्यक्ति का दिल पुरे दिन में.

6. शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा को माना जाता हे. कुल वजन में 18% तक इसका हिस्सा रहता हे.

7. 10 से 20 गुना तक शरीर के भार का वजन जांघ की हड्डी वहन कर सकती हे.

8. 20 लाख करोड़ से भी अधिक लाल रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर में होती हे.

0 Response to "आप कितना जानते हे अपने शरीर के बारे में जरुर पड़े..Know Your Own Body in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel