बारिश के मोसम में घर की दुर्गंध (बदबू) को ऐसे दूर करे..Ghar Ki Badbu Ko Kaise Dur Kare in Hindi
20 July 2016
Add Comment
बारिश के मोसम में दीवारों पर सीलन आ जाती हे और यह कमरों में दुर्गन्ध की वजह बन सकती हे. जिस से हमारा घर में रहना ही मुश्किल लगने लगता हे, क्योकि बदबू में रहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हे और बरसात के मोसम में बदबू तो जान ही ले लेती हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हु जिस से आप दुर्गंध को दूर कर सकते हो.
1. कपूर जलाएं दुर्गन्ध भगाए
दुर्गन्ध को दूर करने के लिए कपूर का प्रयोग करे. इसे स्टील की प्लेट में रखकर जिस भी कमरे में सीलन हो वंहा जलाएं. जब कपूर पूरी तरह से जल जाएँ, तो कमरे के दरवाजे और खिडकियों को 15-30 मिनट के लिए बंद कर दे. इस से दुर्गन्ध कम या खत्म हो जाएगी.
2. नमक का प्रयोग करे
बारीक जाली वाली थेली या कपड़ा ले. इसमें थोडा सा साधारण या सेंधा नमक भरकर अच्छी तरह से बंद कर दे. अब इस थेली को सीलन वाली जगह पर रख दे. नामक नमी सोखता हे, जिससे गंध कम होती हे. हर 2-3 दिन में नमक बदलते रहें.
3. सफ़ेद सिरका भी हे कारगार
इसके लिए सिरका भी एक अच्छा उपाय हे. एक कप सफ़ेद सिरके को चोड़े मुहं वाले बोल में भरे और इसे कमरे के अंदर रख दे. कुछ समय बाद दुर्गन्ध भाग जाएगी.
4. नीम भी हे कारगार विकल्प
नीम की पत्तियों का प्रयोग बारिश की फफूंद या उनसे होने वाली बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता हे. इसकी कुछ पत्तियां कमरे में रखे. यह जल्द दुर्गन्ध को दूर करेगी. पत्तियों का इस्तेमाल कमरे या अलमारी की गंध दूर करने के लिए भी किया जा सकता हे.
दुर्गन्ध को दूर करने के लिए कपूर का प्रयोग करे. इसे स्टील की प्लेट में रखकर जिस भी कमरे में सीलन हो वंहा जलाएं. जब कपूर पूरी तरह से जल जाएँ, तो कमरे के दरवाजे और खिडकियों को 15-30 मिनट के लिए बंद कर दे. इस से दुर्गन्ध कम या खत्म हो जाएगी.
2. नमक का प्रयोग करे
बारीक जाली वाली थेली या कपड़ा ले. इसमें थोडा सा साधारण या सेंधा नमक भरकर अच्छी तरह से बंद कर दे. अब इस थेली को सीलन वाली जगह पर रख दे. नामक नमी सोखता हे, जिससे गंध कम होती हे. हर 2-3 दिन में नमक बदलते रहें.
3. सफ़ेद सिरका भी हे कारगार
इसके लिए सिरका भी एक अच्छा उपाय हे. एक कप सफ़ेद सिरके को चोड़े मुहं वाले बोल में भरे और इसे कमरे के अंदर रख दे. कुछ समय बाद दुर्गन्ध भाग जाएगी.
4. नीम भी हे कारगार विकल्प
नीम की पत्तियों का प्रयोग बारिश की फफूंद या उनसे होने वाली बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता हे. इसकी कुछ पत्तियां कमरे में रखे. यह जल्द दुर्गन्ध को दूर करेगी. पत्तियों का इस्तेमाल कमरे या अलमारी की गंध दूर करने के लिए भी किया जा सकता हे.
0 Response to "बारिश के मोसम में घर की दुर्गंध (बदबू) को ऐसे दूर करे..Ghar Ki Badbu Ko Kaise Dur Kare in Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅