बिजली और समय बचाने के लिए हाइबरनेट मोड फीचर हे कमाल का
21 July 2016
Add Comment
कभी कभी किसी काम से हमें बाहर जाना पड़ता हे और computer पर हमारा कोई काम चल रहा होता हे और हमें वापिस आने पर वही काम वापिस मिल जाए और उसके साथ हमारा समय और बैटरी भी बच जाए तो इसके लिए हाइबरनेट आप्शन का इस्तेमाल कर सकते हे. इसमें हम उसी स्थिति से काम शुरू कर सकते हे, जिस स्थिति में computer छोड़कर गए थे. हाइबरनेट में computer बंद हो जाते हे लेकिन आपका डाटा उड़ता नहीं हे. जब भी आप वापिस computer को स्टार्ट करते हे तो आपको आपका काम वंही से मिलता हे जंहा से आपने छोड़ा था. बिजली और समय बचाने के लिए भी यह अच्छा आप्शन हे. हाइबरनेट में डाटा हार्ड डिस्क पर सेव हो जाता हे.
How TO Use Hibernate Mode Option In Your Computer1. जब आप computer को शटडाउन करने के लिए मेनू में जाते हे तो वंहा आपको निचे की और hibernate का आप्शन भी मिलता हे. बस उस पे क्लिक कर दीजिये आपका computer हाइबरनेट मोड में चला जायेगा. इसके लिए आप निचे इमेज देख सकते हे.
How TO Use Hibernate Mode Option In Your Computer1. जब आप computer को शटडाउन करने के लिए मेनू में जाते हे तो वंहा आपको निचे की और hibernate का आप्शन भी मिलता हे. बस उस पे क्लिक कर दीजिये आपका computer हाइबरनेट मोड में चला जायेगा. इसके लिए आप निचे इमेज देख सकते हे.
2. अगर आप विंडो xp का इस्तेमाल कर रहे हे तो आप control panel में जाए उसके बाद power आप्शन पे क्लिक करे और उसमे hibernate टैब पर क्लिक करे और हाइबरनेट विकल्प को इनेबल कर दे. उसके बाद जब भी आप अपने computer को बंद करना चाहोगे तो आपको hibernate का आप्शन मिलेगा उस पे क्लिक कर देना. किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर आप कमेंट करके पूछ सकते हे. आपकी मदद की जायेगी. इस ब्लॉग से जुड़े रहे और ऐसी कई सारी जानकारियाँ पाते रहे.
0 Response to "बिजली और समय बचाने के लिए हाइबरनेट मोड फीचर हे कमाल का"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅