शिवराज सिंह चौहान की जाति जीवन परिचय गांव caste biography son
16 February 2021
17 Comments
आज हम उस सख्सियत की फुल लाइफ स्टोरी को बताने जा रहे है क्योकि कुछ लोगो ने पूछा था
शिवराज सिंह चौहान का गांव
शिवराज सिंह चौहान के कितने लड़के हैं
शिवराज सिंह चौहान का WhatsApp नंबर
क्या शिवराज सिंह चौहान राजपूत है
शिवराज सिंह चौहान का मोबाइल नंबर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान के कितने बच्चे हैं
साधना सिंह शिवराज सिंह चौहान
Mp CM जो बाकई में सोचने योग्य है पहले आपको कुछ ऐसे दुर्लभ फोटोज दिखाई जाएगी जो अपने पहले कभी नहीं देखी होंगी
यह फोटो उनके कॉलेज के चुनावो के समय जीत की है |
ये है मध्य प्रदेश के 29वें और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कुछ दुर्लभ पुरानी फोटो में
माँ नर्मदे की पूजा के समय |
परिवार व मित्रो के यादों म |
अपने गांव म किसानों के बीच |
shivraj singh chauhan jeevan parichay in hindi
जन्म - 5 मार्च , 1959 वर्तमान उम्र 60 के लगभग
जन्म स्थान - जैतगांव, सिहोर जिला, मध्य प्रदेश
Family - पिता- प्रेमसिंह चौहान, माता- सुंदरबाई चौहान
Wife - साधना सिंह (Sadhna Singh)
Sons - 2 Kartikey chouhan and Kunal chouhan
खासियत - मध्य प्रदेश के लगातार चौथी बार cm (राजनैतिक वंशवाद नहीं, कार्यकर्ता ने दिलाई पहचान राजनैतिक वंशवाद के कारण नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता के तौर पर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे हैं। उनके व्यक्तित्व में वे सारे गुण है जो उनको इस पद तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण है)
शिक्षा Education - M. A दर्शनशास्त्र
श्री शिवराज सिंह जी का जीवन बहुत ही गरीब परिबार में हुआ था आप ने जीवन के अनेक संघर्षो का समना किया है, आपका व्यक्तित्व सन् 1975 में मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के साथ ही सबकी नज़रो में आये फिर अपने इन्द्र गांधी सरकार के आपातकाल का विरोध किया और 1976-77 में भोपाल जेल में बंद रहे, बहुत सी जन समस्याओं के समाधान के लिए अनेक आंदोलन किए और कई बार जेल भी गये 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं।
विवाह Marriage साधना सिंह
सन् 1992 में श्रीमती साधना सिंह के साथ विवाह हुआ,.... MLA चौहान 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद
एक साल के विधायक
सन् 1990 में शिवराज सिंह को भाजपा संगठन ने बुधनी से चुनाव लडऩे की अनुमति दी। पिछले 13 सालों से लोकसभा, विधानसभा के अलावा स्थानीय चुनावों में पार्टी का धुआंधार प्रचार करने वाले शिवराज सिंह को पहली बार अपने लिए मत मांगने के लिए अपने मन को तैयार करना पड़ा।
राजनीतिक जीवन शिवराज सिंह चौहान
- 1972 में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे
- वर्ष 1977 - 78 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संगठन मंत्री का दायित्व मिला फिर 1975 से 1980 तक ABVP के madhya pradesh के संयुक्त मंत्री रहे
- वर्ष 1980 से 1982 तक (ABVP) के प्रदेश महासचिव
- वर्ष 1982-83 में परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य
- सन् 1984-85 में भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयुक्त सचिव
- 1985 से 1988 तक महासचिव
- 1988 से 1991 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे
- सन 2000 से 2003 तक शिवराज सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे
- वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए
श्री चौहान को 29 नवंबर 2005 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई....प्रदेश की 13वीं विधानसभा के निर्वाचन में शिवराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर विजयश्री प्राप्त की....10 दिसंबर 2008 को भारतीय जनता पार्टी के 143 सदस्यीय विधायक दल ने सर्वसमति से शिवराज सिंह को नेता चुना और उन्होंने 12 दिसंबर 2008 को भोपाल के जंबूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की
परिवार जिला सिहोर जैतगांव के किरार राजपूत परिवार में जन्में जब उनकी उम्र महज़ 8 से 9 थी तब पहली रैली निकली मजदूरों के साथ नर्मदा के तट पर एक दिन बूढ़े बाबा के चबूतरे पर उन्होंने हालियों (ग्रामीण मजदूरों) को इकट्ठा किया और उनसे बोले- दो गुना मजदूरी मिलने तक काम बंद कर दो।
शिवराज सिंह चौहान का गांव
परिवार जिला सिहोर जैतगांव के किरार राजपूत परिवार में जन्में जब उनकी उम्र महज़ 8 से 9 थी तब पहली रैली निकली मजदूरों के साथ नर्मदा के तट पर एक दिन बूढ़े बाबा के चबूतरे पर उन्होंने हालियों (ग्रामीण मजदूरों) को इकट्ठा किया और उनसे बोले- दो गुना मजदूरी मिलने तक काम बंद कर दो।
मजदूरों का जुलूस लेकर शिवराज नारे लगाते हुए सारे गांव में घूमे। जैतगांव में 20 से 25 मजदूरों के साथ एक बच्चा नारे लगाते घूम रहा था 'मजदूरों का शोषण बंद करो, 'ढाई पाई नहीं-पांच पाई दो घर लौटे तो चाचा आग बबूला हो रहे थे क्योंकि शिवराज के भड़काने से परिवार के मजदूरों ने भी हड़ताल कर दी थी।
शिवराज कि पिटाई करते हुए उन्हें पशुओं के बाड़े में ले गए और डांटते हुए बोले- 'अब तुम इन पशुओं का गोबर उठाओ, इन्हें चारा डालो, जंगल ले जाओ। शिवराज ने ये सब काम पूरी लगन से किए पर मजदूरों को तब तक काम पर नहीं आने दिया जब तक सारे गांव ने उनकी मजदूरी नहीं बढ़ा दी। उन दिनों देश की युवा शक्ति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जोडऩे का अभियान चल रहा था।
शिवराज जी विद्यार्थी परिषद के सदस्य बने। फिर उन्हें मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र संघ के चुनाव लडऩे के निर्देश मिले। सन् 1975 में 16 वर्ष की किशोर उम्र में वे स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष चुन लिए गए। छात्र हितों और समस्याओं के लिए लागतार संघर्ष करते करते वे एक प्रखर छात्र नेता बनने लगे।
धारदार और धारा प्रवाह भाषण के बल पर उनकी लोकप्रियता भी बड़ी। वे राष्ट्रीय मुददों पर भी छात्र-छात्राओं के बीच ओजस्वी वाक्कला से जागरण करते थे।
सन् 1990 में शिवराज सिंह को भाजपा संगठन ने बुधनी से चुनाव लडऩे की अनुमति दी। पिछले 13 सालों से लोकसभा, विधानसभा के अलावा स्थानीय चुनावों में पार्टी का धुआंधार प्रचार करने वाले शिवराज सिंह को पहली बार अपने लिए मत मांगने के लिए अपने मन को तैयार करना पड़ा।
प्रचार के दौरान जहां दोपहर हो जाती व गांव के दा-चार घरों से रोटी,प्याज, मिर्ची इकट्ठी करवा लेते और पेट भरकर उनकी प्रचार टोली आगे बढ़ जाती। शिवराज सिंह ने मतदाताओं से एक वोट और एक नोट मांगा। इस नारे को ऐसा समर्थन मिला कि सारा चुनाव खर्च निकल आया।
स्वर्णिम मध्यप्रदेश के दृष्टा
गांव में पले शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था का नजदीक से समझा है। उन्होंने प्रदेश में विकास व सुशासन को गति देकर ऐसा माहौल बनाया कि देश व दुनिया के औद्योगिक घरानों के एजेण्डों में मध्यप्रदेश शामिल हो गया।
स्वर्णिम मध्यप्रदेश के दृष्टा
गांव में पले शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था का नजदीक से समझा है। उन्होंने प्रदेश में विकास व सुशासन को गति देकर ऐसा माहौल बनाया कि देश व दुनिया के औद्योगिक घरानों के एजेण्डों में मध्यप्रदेश शामिल हो गया।
अब तेजी से प्रदेश में उद्योग धंधे लग रहे है। आओ मध्यप्रदेश बनाए अभियान के जरिये वे आमजन को भी स्वर्णिम मध्यप्रदेश के उद्देश्य में शामिल कर रहे हैं। बीमारू मध्य्रपदेश को जुझारू प्रदेश बनाया जो सुचारू हुआ और अब विकसित प्रदेश के सपने को सकार करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
उनकी मेहनत का परिणाम है कि सन् 2011-12 में मध्यप्रदेश विकस दर 10 प्रतिशत से अधिक होकर देश में सर्वश्रेष्ठ हैं। कृषि विकास दर 18 प्रतिशत हुई। जो म.प्र. के इतिहास में पहली बार हुई
shivraj singh chauhan son name - kartikey chouhan
shivraj singh chouhan Mobile contact number
मुख्यमंत्री कार्यालय मध्य प्रदेश, भोपाल 2441033, 2441581, 2441096 2442231, 2442241, 2540500 2441781, 2540501
श्री इकबाल सिंह Baise, प्रमुख सचिव 2441314 2420541 2547, 2556634
श्री सुधीर कुमार सक्सेना, O.S.D. 2550736 2441455 2547
श्री एस.के. मिश्रा प्रमुख सचिव 2441742 2431450 2567, 4096286
श्री विवेक अग्रवाल, सचिव 2441062 2460002 2559, 2441101
श्री हरिरंजन राव सचिव 2441332 2441220 2551, 2551502
श्री अरुण कुमार भट्ट, O.S.D. सह सलाहकार 2441544 2431928 2517
श्री J.C.Bhatt, उप सचिव 2441114 2760048 2522, 241781
Chief minister Shivraj Singh Chauhan will inaugurate CM Helpline number. Any person can now register his complaint on a toll free number 181 and 18002330183 between 7 am and 11 pm mobile no. whatsapp number group useing std code of bhopal
कार्तिकेय पुत्र शिवराज साधना सिंह चौहान |
मुख्यमंत्री कार्यालय मध्य प्रदेश, भोपाल 2441033, 2441581, 2441096 2442231, 2442241, 2540500 2441781, 2540501
शिवराज सिंह चौहान का WhatsApp नंबर क्या
श्री इकबाल सिंह Baise, प्रमुख सचिव 2441314 2420541 2547, 2556634
श्री सुधीर कुमार सक्सेना, O.S.D. 2550736 2441455 2547
श्री एस.के. मिश्रा प्रमुख सचिव 2441742 2431450 2567, 4096286
श्री विवेक अग्रवाल, सचिव 2441062 2460002 2559, 2441101
श्री हरिरंजन राव सचिव 2441332 2441220 2551, 2551502
श्री अरुण कुमार भट्ट, O.S.D. सह सलाहकार 2441544 2431928 2517
श्री J.C.Bhatt, उप सचिव 2441114 2760048 2522, 241781
मध्यप्रदेश के आज के जननायक श्री शिवराजसिंहजी चौहान से देश दुनिया के युवाओ को प्रेरणा लेना चाहिए । श्री शिवराजसिंहजी के व्यक्तित्व मे जीवन जीने के कई महत्वपूर्ण राज है । जो मानवता को मानवता से जोड़े रखने के लिये जरूरी है ।
ReplyDeleteGREAT
ReplyDeleteजय हो शिव राज जी की
ReplyDeleteJai jai Shivraj ji ki
ReplyDeleteJao ho Shivraj mama ji
ReplyDeleteU r great sir
ReplyDeleteU r great sir
ReplyDeleteReally hard worked in beginning and proved .. hard working is blesseing nice
ReplyDeleteNice post Shivraj Singh Chouhan Biography
ReplyDeleteमैं शिवराज जी के संघर्षमयी जीवन से अत्यंत प्रभावित हूँ। ईश्वर उन्हें जीवन के हर मोड़ पर सफल करें। आपकी जीवन शैली से हर किसी को सीख लेनी चाहिए।
ReplyDeleteSHIVRAJ SINGH CHOUHAN JI KA NO...8982532260
DeleteNice
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteHam aap ke shat hai
U r great sir
ReplyDeleteSanjeev lilhare
Nice mama
ReplyDeleteआपकी तारीफ के लिए मध्यप्रदेश की जनता के पास कोई शब्द नहीं है धन्य है आप
ReplyDeleteMai Aapka bada fan hu sir
ReplyDelete