इमरती देवी जीवन परिचय जाति Imarti devi mla jati caste dabra mp biography in hindi


हमेशा मीडिया में चर्चात रहने वाली मध्यप्रदेश की पुर्व मंत्री लोगो के पुुछे सवाल imarti devi caste इमरती देवी तस्वीरें इमरती देवी विधायक डबरा मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी इमरती देवी के पति का फोटो इमरती देवी ki jati इमरती देवी की शिक्षा इमरती देवी के कितने बच्चे हैं इमरती देवी के पति का नाम 
 मध्यप्रदेश केबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री होने के नाते ग्वालियर में एसएएफ मैदान पर 70वें गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज मंत्री इमरती देवी को फहराना था और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करना था

 पर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और परेड की सलामी लेने के बाद मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (43) मुख्यमंत्री कमलनाथ का लिखित संदेश नहीं पढ़ सकीं इमरती देवी जीवन परिचय जाति विधायक डबरा

इमरती देवी जीवन परिचय जाति Imarti devi mla jati caste dabra mp biography in hindi


श्रीमती इमरती देवी का जन्म 14 अप्रैल 1975 को जिला दतिया के ग्राम चरबरा में हुआ। हायर सेकण्ड्री तक शिक्षा प्राप्त श्रीमती इमरती देवी का मुख्य व्यवसाय कृषि है। श्रीमती इमरती देवी की महिला उत्थान, समाज-सेवा, पर्यटन-स्थलों के भ्रमण में विशेष रूचि है।


श्रीमती इमरती देवी वर्ष 1997-2000 तक जिला युवा कांग्रेस कमेटी ग्वालियर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रही। वर्ष 2002-2005 में जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री एवं किसान कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री, वर्ष 2004-2009 में जिला पंचायत ग्वालियर की सदस्य, कृषि उपज मंडी ग्वालियर की संचालक एवं सदस्य रही। वर्ष 2005 से निरंतर ब्लाक कांग्रेस डबरा की अध्यक्ष रही।

श्रीमती इमरती देवी वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई। वर्ष 2008 से 2011 तक पुस्तकालय समिति की सदस्य तथा वर्ष 2011 से 2014 तक महिला एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की सदस्य रही। श्रीमती इमरती देवी अनुसूचित जाति/जनजाति हित रक्षा संघ की संरक्षक भी रही।

श्रीमती इमरती देवी वर्ष 2013 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई। वर्ष 2018 में तीसरी बार 15वीं विधानसभा में जिला ग्वालियर के डबरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई है।

श्रीमती इमरती देवी ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

0 Response to "इमरती देवी जीवन परिचय जाति Imarti devi mla jati caste dabra mp biography in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel