गर्भपात करने वाले भोजन home unwanted pregnancy


गर्भावस्था के प्रारंभिक लक्षणों में से एक है, बेचैनी या घबराहट: जैसी असुविधा आप मासिक धर्म शुरू होने के पहले अपने स्तनों में सूजन और दर्द महसूस करती हैं उसी प्रकार की असुविधा आप गर्भवती होने पर महसूस करती हैं परन्तु यह असुविधा थोड़ी अधिक होती है।

पहले तीन महीने में दर्द धीरे धीरे कम होता जाता है क्योंकि आपका शरीर हार्मोन्स के नए स्तर के साथ सामंजस्य स्थापित कर लेता है।
  • अनानास इसमें एक एंजाइम पाया जाता है जो कि ठीक पीपीते में पाए जाने वाले पपेन नामक रसायन की तरह खतरनाक हेाता है। यह मिसकैरेज करनवाने में असरदार होता है।
  • तिल फ्राई किया हुए तिल को अगर शहद के साथ खाया जाए तो मिसकैरेज हो सकता है।
  • खट्टे फल संतरा, नींबू आदि में बहुत सारा विटामिन सी होता है, जो कि प्राकृतिक रूप से गर्भपात कर सकता है।
  • पपीता यह एक ऐसा फल है जिसे खाने से पीरियड्स समय पर आ जाते हैं। इस फल पर काफी डिबेट भी चल रहा है। एक्‍सर्प का मानना है कि पपीते में पपेन नामक रसायन होता है जो कि मिसकैरेज करवा सकता है।
  • डिब्‍बाबंद मछली का सेवन डिब्‍बाबंद मछली कई दिनों पुरानी होती है, जिसे खाने से प्रेगनेंट महिलाओं का ब्‍लड प्रेशर बढ जाता है और उन्‍हें परेशानी हो जाती है
  • चीज मुलायम चीज बिना उबाले गए दूध से बनाई जाती है। इससे अनचाहार गर्भ नहीं ठहरता 
  • ग्रीन टी ज्‍यादा ग्रीन टी पीने से भी गर्भपात हो जाता है। 

2 Responses check and comments

  1. Replies
    1. sonu ji...thanks website sabhi ko share kare whatsapp groups me ane dosto ko bhi laaye hame khusi hogi help karke

      Delete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel