पीले रंग की पेशाब कारण व इलाज मूत्र urinary problems
16 February 2021
5 Comments
Yellow urine causes in hindi - आज हम बेहद अहम टॉपिक पर बात करेंगे और आपको बताएँगे की क्यों बाथरूम में हम यह देखकर सोच में पड़ जाते हे की आखिर हमारे मूत्र का रंग पीला क्यों आ रहा है और सोचे भी क्यों ना आखिर हमारी सेहत से रिलेटेड समस्या जो है क्या आपको पता है ब्रिटेन के विंडसर यूरोलॉजी के यूरोलॉजिस्ट ने एक शो में बताया है कि यूरीन मूत्र के रंग के जरिए कई बीमारियों का पता चलाया जा सकता है
Dark yellow urine color known as -Haemolytic Anemia and Blood in the urine know -Haematuria can cause darker urine
यह Peela Peshab की समस्या पुरुष व महिलाओं दोनों को हो सकती है हम पहले कुछ बेसिक बात करते है yellow urine causes and meaning men female ये कारण मुख्यता हो सकते है
Urinary problems in children - बच्चों में पेशाब अगर पीली आ रही है तो उसका बेसिक कारण कम पानी पीना अथवा उचित आहार ना लेना हो सकता हैDark yellow urine color known as -Haemolytic Anemia and Blood in the urine know -Haematuria can cause darker urine
यह Peela Peshab की समस्या पुरुष व महिलाओं दोनों को हो सकती है हम पहले कुछ बेसिक बात करते है yellow urine causes and meaning men female ये कारण मुख्यता हो सकते है
- मूत्र में गहरा पीला रंग सामान्यतया, यह एक संकेत है कि आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे हैं
- अचानक से अधिक शारीरिक परिश्रम
- अधिक शारीरिक गर्मी अथवा कमजोरी
- Body में नई कोशिकाओं (cells) का टूटना अथवा जुड़ना
- Body temperature नार्मल ना रहने से भी (normal 37 degrees Celsius)
- alcohol drinking अगर कोई शराब दारु पीता है तब भी लिवर के अधिक वर्क से भी
डॉ लैनियाडो ने Urine के नौ से दस रंगों से यह बताया कि इसके जरिए कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों के बारे में पता किया जा सकता है मार्क लैनियाडो को उम्मीद है कि इस तरीके से कई बीमारियों के बारे में ज्यादा जांच किए बिना पता चल सकेगा
कैसे करें पहचान urine color diseases meaning in hindi
- पीला- अगर शरीर ने जरूरत के अनुसार पानी ले लिया है तो आपकी सेहत ठीक है। ज्यादा गहरा रंग हो तो ज्यादा पानी पीने की जरूरत है।
- काला या ब्राउन- ड्रग्स की वजह से।
- ब्राइट येलो- विटामिन सप्लीमेंट के कारण यह रंग आता है।
- नीला- केक आइसिंग या ज्यादा मीठे से यह रंग आता है।
- हरा- बैक्टेरिया की मौजूदगी या फिर पार्किंसंस जैसी बीमारी की दवाओं से यह रंग आता है।
- गुलाबी या लाल- बीटरूट, ब्लैकबैरी खाने की वजह से भी यह रंग आना संभव। लाल रंग से यूरिनरी ट्रैक्ट में कैंसर की संभावना (यहाँ क्लिक से जाने बार बार पेशाब आना, लगने का कारण व उपचार Too much Urination)
- ऑरेंज- पानी की कमी, नमक की ज्यादा मात्रा। पीलिया का भी लक्षण
- सफेद- सक्रमण
Ji hame peela toilet hota hai min. 4 year se and body bilkul heat rahta hai
ReplyDeleteBai abhi se pila toilet aaa rha h
ReplyDeleteMere ko toilet me rukawat h aur toilet thoda lagta h pila
ReplyDeletesubha firsturine yellow hoti hai 15 din pahle test karaya tha rbc 25/30 nikla tha 5 din pahle fir se karaya tha to rbc nil tha par protin nikla tha aaj subha fir se yellow urine hui hai kya karu
ReplyDeleteMai 15 weeks ki pregnant hun or Kal mujhe laal rang ka peshab aaraha tha Kya ye normal hai?
ReplyDelete