Truecaller से नाम नंबर हटाये रिमूव नम्बर कैसे how to change delete
16 February 2016
Add Comment
how to change name from truecaller remove name from database Truecaller search se apna number (unlist) remove kaise kare list www.truecaller.com search by number unlist phone number how to delete truecaller history how to delete number from truecaller history remove truecaller from iphone
अगर आपके पास किसी अनजाने नंबर से काॅल आती है उस नंबर की डिटेल बताने के लिए बहुत सारे एप्प मौजूद हैं, ऐसा ही एक एप्प है टूकॉलर
लेकिन इसके इस्तेमाल से आपकी निजता की एक समस्या भी पैदा होती है कि कोई भी आपका नंबर Truecaller पर सर्च करता है तो वो आपका नाम जान सकता है खासकर परिवार में महिलाओं के नंबर ।
सबसे पहले तो यह जान लीजिये कि ये एप्प काम कैसे करता है ?
अगर आपने अपने फ़ोन में इस एप्प को इंस्टाल किया तो यह आपके सारे कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड कर देता है। मान लीजिये आपके फ़ोन में 100 कांटेक्ट है तो ये एप्प उन 100 नंबर का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड करेगा।
अगर कोई नंबर Truecaller पर सर्च करने पर नहीं आता है और वो नंबर आपके फ़ोन में सेव है तो वो नंबर जल्द ही वहा शो होने लगता है उसी नाम से जिस नाम से आपने फ़ोन में सेव है।
अगर आपने कभी इस एप्प को इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने किया है और उसके फोन में आपका नंबर सेव है तो आपका नंबर सर्च करने पर आपका नाम इस एप्प पर शो होने लगेगा।
अगर आपको लगता है की इस एप्प पर आपका नाम नहीं होना चाहिए अगर कोई आपका नंबर सर्च करे तो आप चाहतें है कि इस एप्प में आपके नंबर से आपका नाम दिखाई ना दे तो आप ये आसानी से कर सकतें हैं इसके लिये आपको सबसे पहले तो इस लिंक पर जाना होगा
http: //www.truecaller.com/unlist
अगर आपके पास किसी अनजाने नंबर से काॅल आती है उस नंबर की डिटेल बताने के लिए बहुत सारे एप्प मौजूद हैं, ऐसा ही एक एप्प है टूकॉलर
लेकिन इसके इस्तेमाल से आपकी निजता की एक समस्या भी पैदा होती है कि कोई भी आपका नंबर Truecaller पर सर्च करता है तो वो आपका नाम जान सकता है खासकर परिवार में महिलाओं के नंबर ।
सबसे पहले तो यह जान लीजिये कि ये एप्प काम कैसे करता है ?
अगर आपने अपने फ़ोन में इस एप्प को इंस्टाल किया तो यह आपके सारे कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड कर देता है। मान लीजिये आपके फ़ोन में 100 कांटेक्ट है तो ये एप्प उन 100 नंबर का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड करेगा।
अगर कोई नंबर Truecaller पर सर्च करने पर नहीं आता है और वो नंबर आपके फ़ोन में सेव है तो वो नंबर जल्द ही वहा शो होने लगता है उसी नाम से जिस नाम से आपने फ़ोन में सेव है।
अगर आपने कभी इस एप्प को इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने किया है और उसके फोन में आपका नंबर सेव है तो आपका नंबर सर्च करने पर आपका नाम इस एप्प पर शो होने लगेगा।
अगर आपको लगता है की इस एप्प पर आपका नाम नहीं होना चाहिए अगर कोई आपका नंबर सर्च करे तो आप चाहतें है कि इस एप्प में आपके नंबर से आपका नाम दिखाई ना दे तो आप ये आसानी से कर सकतें हैं इसके लिये आपको सबसे पहले तो इस लिंक पर जाना होगा
http: //www.truecaller.com/unlist
- इस लिंक पर जाने के बाद अपना नंबर जिसे आप इस एप्प से हटाना चाहते हैं उसे कंट्री कोड के साथ भरिये। (जैसे +919999xxxxxx )
- फिर आप कोई कारण चुनिये और वेरिफिकेशन कोड भर कर Unlist के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- बस अगलें कुछ मिनट से लेकर 24 घंटो में आपका नाम इस एप्प से गायब हो जायेगा ।
0 Response to "Truecaller से नाम नंबर हटाये रिमूव नम्बर कैसे how to change delete"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅