10 हजार करोड़ की सट्‌टेबाजी सिर्फ दस लोगों ने कर डाली


दाल के दाम बढ़ाने के लिए पूरे देश में करीब दस हजार करोड़ की सट्टेबाजी की गई और इस पूरे खेल में केवल 10 से 12 लोग ही शामिल थे। इंदौर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और गुजरात में हुई आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है। आयकर विभाग इस सट्टेबाजी को राष्ट्रीय घोटाला मानकर जांच कर रहा है। यह भी जांच में सामने आया है कि कई लोगों ने इसमें सटोरियों को ब्लैक मनी दी, जिसका दाल की सट्टेबाजी में बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया। आयकर विभाग अब सभी जगह की रिपोर्ट और दस्तावेज की जांच के लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनवा रहा है, जिसके जरिए दाल को लेकर हुए ट्रांजेक्शन की क्रॉस चेकिंग की जाएगी।

रविवार रात को आयकर विभाग ने इंदौर में अरिहंत कमोडिटी और सटोरिए मनोज अग्रवाल के यहां औपचारिक रूप से जांच पूरी कर सोमवार को एक संक्षिप्त रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय को दे दी है। जल्द ही दिल्ली टीम इंदौर आकर सभी दस्तावेज, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज आयकर विभाग से लेगी। आयकर विभाग ने जांच के दौरान अरिहंत कमोडिटी के कर्मचारियों, टर्मिनल को चलाने वालों व अन्य स्टाफ के भी बयान लिए। कमोडिटी के कई लोगों ने कहा- उन्हें इन लेन-देन की जानकारी नहीं है, लेकिन आयकर विभाग अरिहंत को क्लीन चिट देने के मूड में नहीं है। जांच अधिकारियों का मानना है कि जिन ट्रांजेक्शन से पूरा बाजार दस प्रतिशत तक ऊपर-नीचा हो रहा है, उसकी जानकारी इन्हें नहीं हो, यह संभव ही नहीं है।

दरअसल टर्मिनल पर रिसर्च टीम होती है जो लंबे ट्रांजेक्शन और अपने ग्राहकों पर खास नजर रखती है। ऐसे में बिना सांठगांठ के यह ट्रांजेक्शन संभव ही नहीं है। 
केवल दस-बारह लोगों ने देशभर में कर दिया खेल 
आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि दाल के दाम बढ़ाने का यह पूरा खेल देश में 10-12 लोगों ने मिलकर कर दिया। दिल्ली के दो ग्रुप ने इस पूरे खेल को हेड किया, इनके लिए देश के चार से पांच ब्रोकर्स हाउस ने मदद की, इन ब्रोकर्स हाउस के लिए छह से सात सटोरियों ने दाल की खरीदी-बिक्री के सौदे किए। 
सटोरियों की संपत्ति कम, ब्लैक मनी का उपयोग ज्यादा पूरा खेल हजारों करोड़ का था, लेकिन सटोरियों के पास इस खेल के लिए इतने पैसे नहीं थे, इसलिए इसमें सटोरियों ने बाजार में चल रही ब्लैक मनी का उपयोग किया। सटोरियों ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से इस सट्टे के खेल के लिए राशि ली और दूसरे नामों और खातों के जरिए इस राशि से सट्टेबाजी की। 

0 Response to "10 हजार करोड़ की सट्‌टेबाजी सिर्फ दस लोगों ने कर डाली "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel