व्हाट्सएप्प सीक्रेट टिप्स जो जीनियस बना सकते हैं whatsapp hindi
19 April 2015
Add Comment
अपने व्हाट्सएप्प को ऐसे करें लॉक
आपके फोन में व्हाट्सएप्प में किसी भी फ्रेंड या फिर फेमिली मेंबर्स की दखल से बचाने का यह शानदार उपाय है। यह करने के बाद कोई भी आपके व्हाट्सएप्प स्टेट्स को नहीं देख पाएगा।
ऐसे करें
एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो "व्हाट्सएप्प लॉक" और ब्लैकबेरी यूज कर रहे हैं तो "लॉक फोर व्हाट्सएप्प एप्प" डाउनलोड करें। यह एप्प एक जैसे ही काम करते हैं और आपके व्हाट्सएप्प को एक पिन अथवा पासवर्ड के तहत लॉक करके रखते है जिसका पता सिर्फ आपको होता है।
इंपोर्टेट कॉन्टेक्ट्स के ऐसे बनाएं शॉर्टकट
यदि आप अपने व्हाट्सएप्प कम्यूनिकेशन को ज्यादा फास्ट बनाना चाहते हैं तो यह ट्रिक इसमें हेल्प करेगी। इसके तहत आपके फेवरेट कॉन्टेक्ट्स एक ग्रुप में शामिल होकर आपके फोन की होम स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएंगें।
ऐसे करें
यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो उन फ्रेंड्स के पॉप अप मीनू में जाकर एड कन्वर्सेशन शॉर्टकट करें। यह आपकी होम स्क्रीन पर उन सभी फेवरेट फ्रेंड्स का ग्रुप तैयार करके दिखा देगा। यदि आप एप्पल आईओएस फोन यूजर है तो थर्ड पार्टी की जरूरत होगी जैसे कि 1टेपडब्लूए। यह एप आपके फोन में व्हाट्सएप फेवरेट फ्रेंड्स के शॉर्टकट बनाने के साथ-साथ इमेज एडिटर और एक्शन शेडयूलर जैसे फीचर देता है।
पुराने की बजाए नए नंबर पर व्हाट्सएप्प चलाने के लिए
यदि आपने फोन नंबर बदल लिया है और फोन वही है। फिर भी आप बिना रीइंस्टॉल किए व्हाट्सएप्प नए नंबर पर चला सकते हैं।
ऐसे करें
व्हाट्सएप्प के सेटिंग्स-अकाउंट-चैंज नंबर। यहां दिखाई देने वाले ऊपर के बॉक्स में आपके पुराने नंबर और नीचे दिखने वाले बॉक्स में नए नंबर डाल दें। इसके बाद डन प्रेस कर दें। इसके बाद आपके नए फोन नंबर वेरिफाई करें जिसके बाद आपके सारी चैट हिस्ट्री, ग्रुप्स आदि नए नंबर पर आए जाएंगें।
व्हाट्सएप्प चैट्स का बैकअप लेने के लिए
हालांकि व्हाट्सएप्प ऑटोमेटिक ही आपकी चैट्स का बैकअप रखता है लेकिन आप खुद भी अपना डाटा रिस्टोर बना सकते हैं।
ऐसे करें
यदि आप एप्पल फोन यूज कर रहे हैं तो सेटिंग-चैट सेटिंग्स-चैट बैकअप और फिर बैकअप नाऊ करें। यदि एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो सेटिंग-चैट सेटिंग्स और फिर बैकअप कन्वर्सेशंस करें।
लास्ट सीन टाइमटेम्पस ऐसे करें हाइड
व्हाट्सएप्प डिफाल्ड तौर पर आपके लास्ट सीन टाइमटेम्स दिखाता है। इससे आपके फ्रेंड्स को यह पता चल जाता है कि आखिरी बार आपने कब व्हाट्सएप्प खोला था लेकिन एक टिप्स के तहत इसे हाइड किया जा सकता है।
ऐसे करें
यदि आप आईफोन यूज कर रहे हैं तो व्हाट्सएप्प की सेटिंग-चैट सेटिंग-एडवांस्ड और फिर लास्ट सीन टाइमटेम्पस पर ऑफ सलेक्ट कर दें। यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर है तो इसके आपको थर्ड पार्टी एप की जरूरत पड़ेगी जैसे कि "हाइड व्हाट्सएप्प स्टेटस"। यह एप्प जब भी आप व्हाट्सएप्प खोलेंगे तो वाय-फाय ओर डाटा कनैक्शन को डिसएबल कर देगा।
आपके फोन में व्हाट्सएप्प में किसी भी फ्रेंड या फिर फेमिली मेंबर्स की दखल से बचाने का यह शानदार उपाय है। यह करने के बाद कोई भी आपके व्हाट्सएप्प स्टेट्स को नहीं देख पाएगा।
ऐसे करें
एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो "व्हाट्सएप्प लॉक" और ब्लैकबेरी यूज कर रहे हैं तो "लॉक फोर व्हाट्सएप्प एप्प" डाउनलोड करें। यह एप्प एक जैसे ही काम करते हैं और आपके व्हाट्सएप्प को एक पिन अथवा पासवर्ड के तहत लॉक करके रखते है जिसका पता सिर्फ आपको होता है।
इंपोर्टेट कॉन्टेक्ट्स के ऐसे बनाएं शॉर्टकट
यदि आप अपने व्हाट्सएप्प कम्यूनिकेशन को ज्यादा फास्ट बनाना चाहते हैं तो यह ट्रिक इसमें हेल्प करेगी। इसके तहत आपके फेवरेट कॉन्टेक्ट्स एक ग्रुप में शामिल होकर आपके फोन की होम स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएंगें।
ऐसे करें
यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो उन फ्रेंड्स के पॉप अप मीनू में जाकर एड कन्वर्सेशन शॉर्टकट करें। यह आपकी होम स्क्रीन पर उन सभी फेवरेट फ्रेंड्स का ग्रुप तैयार करके दिखा देगा। यदि आप एप्पल आईओएस फोन यूजर है तो थर्ड पार्टी की जरूरत होगी जैसे कि 1टेपडब्लूए। यह एप आपके फोन में व्हाट्सएप फेवरेट फ्रेंड्स के शॉर्टकट बनाने के साथ-साथ इमेज एडिटर और एक्शन शेडयूलर जैसे फीचर देता है।
पुराने की बजाए नए नंबर पर व्हाट्सएप्प चलाने के लिए
यदि आपने फोन नंबर बदल लिया है और फोन वही है। फिर भी आप बिना रीइंस्टॉल किए व्हाट्सएप्प नए नंबर पर चला सकते हैं।
ऐसे करें
व्हाट्सएप्प के सेटिंग्स-अकाउंट-चैंज नंबर। यहां दिखाई देने वाले ऊपर के बॉक्स में आपके पुराने नंबर और नीचे दिखने वाले बॉक्स में नए नंबर डाल दें। इसके बाद डन प्रेस कर दें। इसके बाद आपके नए फोन नंबर वेरिफाई करें जिसके बाद आपके सारी चैट हिस्ट्री, ग्रुप्स आदि नए नंबर पर आए जाएंगें।
व्हाट्सएप्प चैट्स का बैकअप लेने के लिए
हालांकि व्हाट्सएप्प ऑटोमेटिक ही आपकी चैट्स का बैकअप रखता है लेकिन आप खुद भी अपना डाटा रिस्टोर बना सकते हैं।
ऐसे करें
यदि आप एप्पल फोन यूज कर रहे हैं तो सेटिंग-चैट सेटिंग्स-चैट बैकअप और फिर बैकअप नाऊ करें। यदि एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो सेटिंग-चैट सेटिंग्स और फिर बैकअप कन्वर्सेशंस करें।
लास्ट सीन टाइमटेम्पस ऐसे करें हाइड
व्हाट्सएप्प डिफाल्ड तौर पर आपके लास्ट सीन टाइमटेम्स दिखाता है। इससे आपके फ्रेंड्स को यह पता चल जाता है कि आखिरी बार आपने कब व्हाट्सएप्प खोला था लेकिन एक टिप्स के तहत इसे हाइड किया जा सकता है।
ऐसे करें
यदि आप आईफोन यूज कर रहे हैं तो व्हाट्सएप्प की सेटिंग-चैट सेटिंग-एडवांस्ड और फिर लास्ट सीन टाइमटेम्पस पर ऑफ सलेक्ट कर दें। यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर है तो इसके आपको थर्ड पार्टी एप की जरूरत पड़ेगी जैसे कि "हाइड व्हाट्सएप्प स्टेटस"। यह एप्प जब भी आप व्हाट्सएप्प खोलेंगे तो वाय-फाय ओर डाटा कनैक्शन को डिसएबल कर देगा।
0 Response to "व्हाट्सएप्प सीक्रेट टिप्स जो जीनियस बना सकते हैं whatsapp hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅