'भूत' हुआ कैमरे में कैद, समुद्र किनारे छुट्टी मना रहा था परिवार
19 April 2015
Add Comment
टोक्यो। जापान में हाल ही में छुट्टियां बिताने गए एक मां-बाप उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने अपनी बच्ची की तस्वीरें खींची और उसमें 'भूत' नजर आया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'रेडिट' पर इसको लेकर यूजर्स काफी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
रेडिट पर ये तस्वीरें ओबायरफ (Obiaruf) नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं। उसने खुद को उस मां-बाप का फ्रेंड बताते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। ओबायरफ के मुताबिक, दंपति ने जापान के कनागावा प्रांत में जूशी इलाके में मौजूद समुद्री तट पर यह तस्वीर खींची थी। कनागावा प्रांत अब योकोहामा का हिस्सा है।
ओबायरफ के मुताबिक, उसका फ्रेंड इन तस्वीरों को लेकर काफी परेशान चल रहा है। इसलिए उसने रेडिट पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट करने से पहले उसका चेहरा ब्लर कर दिया। ओबयरफ का दावा है कि तस्वीरों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई। उसमें जो भी दिख रहा है, वह वास्तविक है।
तस्वीर में लाल घेरे में आप काली बूट पहने उन दो पैरों को देख सकते हैं, जिसे ओबायरफ द्वारा भूत होना बताया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने ये भी प्रतिक्रिया दी है कि भूत छह फीट का हो सकता है।
रेडिट पर ये तस्वीरें ओबायरफ (Obiaruf) नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं। उसने खुद को उस मां-बाप का फ्रेंड बताते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं। ओबायरफ के मुताबिक, दंपति ने जापान के कनागावा प्रांत में जूशी इलाके में मौजूद समुद्री तट पर यह तस्वीर खींची थी। कनागावा प्रांत अब योकोहामा का हिस्सा है।
ओबायरफ के मुताबिक, उसका फ्रेंड इन तस्वीरों को लेकर काफी परेशान चल रहा है। इसलिए उसने रेडिट पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट करने से पहले उसका चेहरा ब्लर कर दिया। ओबयरफ का दावा है कि तस्वीरों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई। उसमें जो भी दिख रहा है, वह वास्तविक है।
तस्वीर में लाल घेरे में आप काली बूट पहने उन दो पैरों को देख सकते हैं, जिसे ओबायरफ द्वारा भूत होना बताया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने ये भी प्रतिक्रिया दी है कि भूत छह फीट का हो सकता है।
0 Response to "'भूत' हुआ कैमरे में कैद, समुद्र किनारे छुट्टी मना रहा था परिवार"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅