नया व्यापार कैसे करें जानकारी वृद्धि मंत्र 50000 ka unique business vyapar


Transport business kaise kare konsa business kare in hindi मैं आपको बताऊंगा की किसी भी बिज़नेस को  शुरू कैसे करे उसके तरीके क्या है इसके लिए मैं आपके साथ मे 16 स्टेप्स बताने जा रा हू ये स्टेप्स हर बिज़नेस मे लगा एक सक्सेस्फुल बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है. kam punji me vyapar cloth ka business kaise kare business kaise start kare 5 lakh me konsa business kare 50000 ka business truck transport business plan in hindi
 Business vyapar kaise kare idea hindi

कोई भी बिज़्नेस को शुरू करने से पहले हमे पहले उसके तरीके ज़रूर पता कर लेने चाहिए, ऐसा करने से आपके बिज़्नेस मे फैल होने के चान्सस और भी कम हो जाते है.
वैसे तो किसी भी बिज़्नेस को शुरू करने से पहले उस टॉपिक पर अच्छा नालेज और मनी पवर होना ज़रूरी है, पर साथ मे और भी कई बाते होती है जो आपको पता होनी ज़रूरी है. 50000 ka unique business vyapar kaise kare hindi bijness ki nolij idea

बिज़्नेस को शुरू करने पर काफ़ी बुक्स भी आमज़ॉन पर आपको मिल जाएगी और इसके लिए सबसे बेस्ट कौरसे ब्बा और म्बा है.

मैं इस पोस्ट मे आपके सामने कुछ बिज़्नेस शुरू करने की टिप्स शेर करने जेया रा हू जो आपको अपना बिज़्नेस शुरू करने मे काफ़ी हेल्पफुल रह सकते है.
बिज़्नेस कैसे शुरू करे: 10 स्टेप्स

1. बिज़्नेस आइडियास सर्च करे

बिज़्नेस करने से पहले आपके पास मे एक यूनीक और हेल्पफुल आइडिया होना काफ़ी ज़रूरी है, उसके लिए आपको जिसने भी इंटेरेस्ट है उसे एक पेपर पर नोट-डाउन करके फिर अपने इंटेरेस्ट के बसेस पर देखे इन सब आइडियास मे से कौनसा आइडिया है जो यूनीक है.

जब कोई अच्छा सा आइडिया आपको मिल जाता है तब उस आइडिया पर चल रही सारी कंपनीज़, फर्म को आनलाइज़ करे. देखे की आप उनसे बेटर कैसे कर सकते हो. आप उस आइडिया मे न्यू चेंजस ला सकते हो.

2. उस आइडिया पर कॉंपिटेशन देखे
जो भी आइडिया अपने चुना है पहले उसका कॉंपिटेशन देख ले जो काफ़ी ज़रूरी है, ज़्यादातर बिज़्नेस शुरू हों के कुछ महीने ही बाद बंद हो जाता है क्योंकि उनका कॉंपिटेशन बहुत ज़्यादा होता है.
ओवर कॉंपिटेशन होने की वजह से आपको अपना आइडिया बदलना भी पद सकता है.

3. बिज़्नेस प्लान बनाए
चाहे बिज़्नेस हो या कोई भी इवेंट, प्लानिंग हर काम और बिज़्नेस मे चाहिए होती है. छोटे से छोटा हो या बड़े से बड़ा बिज़्नेस, हर बिज़्नेस की पहले अच्छे से प्लॅनिंग होना काफ़ी ज़रूरी है.
 50000 ka unique business vyapar kaise kare hindi bijness ki nolij idea

जब आपका एक कोई भी आइडिया फिक्स हो जाए तो अब उसकी प्लॅनिंग आपको अच्छे से करणनी होगी.

प्लॅनिंग मे जैसे आपको कितने लोगो की ज़रूरत होगी, कितने पैसो की ज़रूरत होगी एट्सेटरा.

4. नये लोग कितने आ रहे
अपने बिज़्नेस आइडिया पर देखे की उसमे नये लोग कितने आ रहे है. जैसे आप एक उस फील्ड मे नये हुए तो आप ही की तरह और कितने नये बिज़्नेसमॅन उस बिज़्नेस को शुरू कर रहे है.

5. बाइयर पवर
आपको यह भी देखना होगा की अगर आप कोई भी बिज़्नेस शुरू करते है उसमे पवर आपकी ज़्यादा होगी या आपके बाइयर की. यानी आपकी ज़्यादा चलेगी या आपके ग्रहहाक की.

जैसे मानलो अगर आप अपने बिज़्नेस वो चीज़ दे र्हे हो जो पूरे सिटी मे कोई भी नही दे रहा है तो जाहिर है आपके ग्राहक से ज़्यादा आपकी बारगिनिंग पवर होगी.
वही दूसरी तरफ अगर आपसे बड़े बड़े बिज़्नेस है और आपसे अच्छी अच्छी सर्विस, क्वालिटी आंड केर करती है तो आपके बिज़्नेस के लिए आपकी कम और आपके ग्राहक की बारगिनिंग पवर ज़्यादा होगी.

6. सप्लाइयर बारगिनिंग पवर
बाइयर की बारगिनिंग पवर के साथ मे आपको सप्लाइयर की बारगिनिंग पवर को भी आनलाइज़ करना होगा. जब सप्लाइयर के सामने आपकी ज़्यादा चलेगी तो इसका मतलब है की आप अपने अकॉरडिंग स्टॉक की माँग कर सकते हो, बल्कि अगर आपके सप्लाइयर के पास आपसे भी बड़े बड़े बिज़्नेसमॅन जुड़े है प जाहिर है वो सप्लाइयर आपकी नही सुनेगा.

7. फाइनान्स प्लॅनिंग (पैसो का इंतेजाँ)
जब आपके आइडिया पर पूरी प्लॅनिंग हो जाती है, यानी अब तक आपने केवल इमॅजिनेशन पर पूरा सोच लिया है की आपको क्या करना है कैसे करने है तो अब आता है उस पर पैसे लगा कर हक़ीकत मे बदलना.

पैसे के लिए लोन ले सकते है, कुछ पैसे अपने दोस्त और अपनी सेविंग से इंतेजाँ करके अपने बुसिनेस मे पैसा लगा सकते है.

अमाउंट ज़्यादा होए पर आप अपने बिज़्नेस को शुरू करने मे एक इन्वेस्टर को हीरे कर सकते है.

8. बिज़्नेस सर्वाइवल
कोई भी बिज़्नेस हाथो हाथ इनकम करने नही लगता है, कोई भी बिज़्नेस शुरू होता है तो कुछ मंत्स के लिए उस पर लगया गया पैसा वसूल होता है. यानी सर्वाइवल एक वो वक्त है जिसमे आपको नो प्रॉफिट और नो लॉस होता है.

9. अपने क्लाइंट्स को पहचाने
अब वक्त आता है अपने क्लाइंट को पहचानने का, आपको पता होना चाहिए की आपका बिज़्नेस कोई भी सर्विस दे रही है वो किसके लिए है क्या वो माले के लिए है या फीमेल के लिए, आपके क्लाइंट्स की आगे क्या होगी यानी आपकी सर्विस को उसे करने वेल ऑलमोस्ट किस आगे के ज़्यादा हों के चान्सस है. अपने बिज़्नेस ले क्लाइंट की लोकेशन, इंटेरेस्ट सब आपको आनलाइज़ करना होगा तभी आप उन्हे वो दे पाएगे जो वो चाहते है.

10. चूज़ युवर पार्ट्नर
अगर वर्क ओवरलोड होता है तब उस कोन्डिस्िओन मे एक बिज़्नेस पार्ट्नर करना बेटर आइडिया होता है क्योंकि 1 से बढ़ कर  2 होते है.

और जब एक ही टाइम मे 2 दिमाग़ चल र्हे होते है तब काफ़ी अच्छी ग्रोत होती है.

11. टीम बनाए
जहा आपको तोड़ा भी लगता है की आप आपको टीम बनाने की ज़रूरत है तो टीम बनाने मे बिल्कुल भी वेट ना करे, जल्दी टीम बनाए और उसे अच्छे से मॅनेज करे.

12. टीम को अच्छे से मॅनेज करे
अगर आप अच्छे लीडर नही है तो आपका बिज़्नेस कभी भी आयेज तक नही जेया सकता है, आपको पहले अपने नीचे काम कर रहे उनके फयडे के बारे मे सोचना होगा फिर आपका फयडा होगा.

13. प्रमोशन करे
प्रमोशन के लिए भी काफ़ी पैसा आपको लगाना पद सकता है अगर आपका बिज़्नेस मे कॉंपिटेशन काफ़ी ज़्यादा है. अगर आपके बिज़्नेस का कॉंपिटेशन कम है तो भी अड्वर्टाइज़्मेंट और प्रमोशन को छोटे लेवेल पर करे लेकिन अड्वरटाइज़ शुरू मे करना काफ़ी ज़रूरी हिया.

14. सेर्विवे अच्छी रखे
आपको अपने बिज़्नेस की सर्विस अच्छी रखी होगी नही तो एक बार कोई भी क्लाइंट आपके साथ मे जुड़ जाएगा लेकिन वो ज़्यादा देर तक नही जुड़ा रहेगा.

15. क्वालिटी पर ध्यान नही हटाए
आपके बिज़्नेस का कोई भी प्रॉडक्ट हो आपको अपने बिज़्नेस के सर्विस और प्रॉडक्ट की क्वालिटी को ख़तम नही करना चाहिए.

मनलो अगर आपका बिज़्नेस काफ़ी उपर आने लग गया है तो अपना ध्यान ग्रोत पर लगा कर क्वालिटी से नही हटाए.

16. ग्रोत
कोई भी बिज़्नेस हो, अगर ग्रोत नही तो वो एक सक्सेस्फुल बिज़्नेस नही. आपका बिज़्नेस हर साल कुछ पर्सेंटेज मे बढ़ना ही चाहिए, आपको अपने हर साल के करेंट मंत और प्रीवियस मंत को आनलाइज़ करना होगा की उसके कंपेरिंग मे आपको प्रॉफिट हो रहा है या नही.

दोस्तो ये थे किसी भी बिज़्नेस को शुरू करने के स्टेप्स, जो आपको एक सक्सेस्फुल बिज़्नेस शुरू करने मे काफ़ी हेल्प कर सकते है.

0 Response to "नया व्यापार कैसे करें जानकारी वृद्धि मंत्र 50000 ka unique business vyapar"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel