होटल में इस तरह दे अपनी सभ्यता का परिचय...Useful Hotel Manners Tips


घर, ऑफिस, प्लेग्राउंड, मंदिर, स्कूल या कॉलेज सभी जगह पर हमारा व्यवहार बदलता रहता हे. उसी तरह होटल के भी कुछ शिष्टाचार होते हे. तहजीब हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती हे. सही शिष्टाचार अपनाकर आप अपने व्यक्तित्व को और निखार सकते हे. आईये जानते हे होटल में किस तरह आप अपनी सभ्यता का परिचय दे सकते हे. 
Useful Hotel Manners Tips

1. दरबान से लेकर आपको होस्ट करने वाले स्टाफ को “Thank You” कहना ना भूलें. यह आभार व्यक्त करने का छोटा सा तरीका हे.

2. होटल स्टाफ को नाम से बुलाएँ. “ए इधर आओ” “ओ हेलो” जैसे नाम से ना बुलाएँ. यह आपकी छवि को बिगाड़ते हे.

3. एक बार आर्डर देने के बाद स्टाफ मेम्बर को पुन देखने को कहे और उसे यह भी बता दे की कौनसी डीश कब लानी हे.

4. पहले आपस में तय कर ले की क्या आर्डर देना हे उसके बाद ही होटल स्टाफ को बुलाएँ.

5. अगर किसी व्यंजन को लेकर संदेह हे तो स्टाफ से पूछें. 

यह भी पढ़े लिखने वाले ने भी क्या खूब लिखा हे

6. खाना शुरू करने से पहले मोबाइल को साइलेंट कर दे.

7. दांत में फंसा खाना सबके सामने ना निकालें.

8. मेहमानों से आखिर में दोबारा पूछे की आपको कुछ लेना हे क्या.

9. सबसे पहले महिलाओं और बच्चों को सर्व करने को कहें.

10. स्टाफ से अपना बिल मंगवाएं भुगतान के बाद टिप देने का मतलब हे की आपको खाना पसंद आया हे.

11. होटल से बाहर निकलते समय जिस स्टाफ ने आपको खाना सर्व किया हे उसे “Thank You” जरुर कहें.

0 Response to "होटल में इस तरह दे अपनी सभ्यता का परिचय...Useful Hotel Manners Tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel