लिखने वाले ने भी क्या खूब लिखा हे..Imotional Quotes In Hindi


कभी कभी कुछ ऐसी बाते होती हे, जो हमें बहुत ही imosnal कर देती हे. कभी किसी की यादे, तो कभी किसी की बाते, कुछ गुजरे हुए पल तो कुछ गुजरी हुयी बाते. आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने वाला हु जो आपको सच में imosnal कर देगी और यह बाते सच भी हे. किसी ना किसी के साथ तो जरुर होती हे. 

1. आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था

रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो,

प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.

2. बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए.
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए.
3. वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता.
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता.
4. सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब.
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर.
5. "हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है.
6. "शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता".
7. अजीब सौदागर है ये वक़्त भी.
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया...अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा.

8. लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।

9. बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

10. दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली..बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी.

11. भरी जेब ने 'दुनिया' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने 'अपनो' की.

12. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है.
13. हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
. कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.

14. दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं, पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नहीं।

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel