आखिर राजस्थान इतना ख़ास क्यों हे...Why Rajasthan Is Special


हमारे भारत देश में कुल 29 राज्य हे सबके अपने अलग-अलग कायदे हे. कोई जुर्म में नंबर वन तो कोई सफाई में नंबर वन. इन्ही राज्यों में से एक राज्य हे राजस्थान. जो अपने आप में बहुत ही ख़ास हे. मारवाड़ी लोग हर जगह अपनी पहचान बनाये हुए हे. आखिर राजस्थान में ऐसा क्या हे जो यह इतना ख़ास हे. आईये जानते हे राजस्थान के खास होने की वजह.
Why Rajasthan Is Special

1. भारत के 100 अमीर आदमियों में से 35 राजस्थानी हे.

2. राजस्थान अकेला इतने सैनिक देश को देता हे जितने केरला, तमिलनाडु और गुजरात मिलकर भी नहीं दे सकता.

3. कर्नल और सूबेदार भी ज्यादा राजस्थान के हे.

4. आज भी सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार राजस्थान में हे.

5. उच्च शिक्षण संस्थानों में सबसे ज्यादा बच्चे राजस्थान के ही हे. 

यह भी पढ़े भारत में साड़ी पहनने की स्टाइल

6. यहाँ की मिटटी में बात ही कुछ ऐसी हे की यहाँ लोग ज्यादा आना पसंद करते हे.

7. आदर और सत्कार में मारवाड़ियों की होड़ नहीं हे और यही राजस्थानी परम्परा को आगे बढाते हे.

8. राजस्थानी ड्रेस और साफा राजस्थान की शान हे जो देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हे.

9. बहुत सारे वीर और शूरवीर भी राजस्थान से हुए हे.

10. राजस्थान वाले एक रिक्शा वाले की भी भाई कह के बुलाते हे.

आखिर में

ताजमहल अगर प्रेम की निशानी हे,

तो “गढ़ चितोड़” एक शेर की कहानी हे.

कुछ लोग हार कर भी जीत जाते हे,

कुछ लोग जीत कर भी हार जाते हे.

नहीं दीखते हे अकबर के ताबूत कहीं पर भी,

राणा के घोड़े हर चोराहे पर आज भी नजर आते हे.


नोट:- हर राज्य अपने आप में खास हे. इस पोस्ट को लिखने का मेरा उद्देश्य किसी राज्य को कम नहीं बताना हे. बस राजस्थान के बारे में पढ़ा तो लिख दिया. इसी बहाने आप भी राजस्थान को जानेंगे. भूल-चुक माफ़ करना और दिल को अपने साफ़ रखना.

0 Response to "आखिर राजस्थान इतना ख़ास क्यों हे...Why Rajasthan Is Special "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel