ऐसे सिखाएं अपने बच्चों को सोशल इंटेलिजेंस..How To Teach Social Intelligence


लाइफ में सफलता के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सोशल इंटेलिजेंस भी बहुत जरुरी होता हे. आजकल बच्चों का ज्यादा टाइम स्कूल, ट्यूशन टीचर के साथ या टीवी के सामने व्यतीत होता हे. इसका असर यह होता हे की बच्चा अपने आपको सोशल नहीं बना पाता हे. ऐसे बच्चे जब बड़े होते हे तो उनको सामाजिक रूप से एडजस्ट करने में प्रॉब्लम आती हे. आज में आपको सोशल इंटेलिजेंस के लिए पेरेंट्स क्या कर सकते हे इसके बारे में बताऊंगा.
How To Teach Social Intelligence

ऐसे पहचाने लक्षणों को
1. घर में किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर गुस्सा महसूस करना.

2. शादी या किसी सोशल प्रोग्राम में जाने से बार-बार मना करना.

3. दोस्तों के साथ खेलने पर खेल छोड़ के आ जाना या गुस्सा करना.

4. घर के बड़ो या रिश्तेदारों का सम्मान नहीं करना.

5. अपनी किसी भी चीज को शेयर ना करना.

6. दूसरों को बुरा और गंदा बताना.

7. स्कूल की किसी भी एक्टिविटी में भाग ना लेना. 

यह भी पढ़े इन सेलिब्रिटीज के ब्रेकअप कनेक्शन ने सबको चौंकाया

पेरेंट्स क्या करें
1. बच्चों को जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करना और अपने लिए मदद मांगना सिखाएं.

2. बड़ो और दूसरों की बात सुनने की आदत डलवाएं.

3. सोशल और धार्मिक नियम बच्चों को सही तरीके से समझाएं और मानने के लिए कहें.

4. बात करने पर अपने आप को कण्ट्रोल करना और गुस्से को मैनेज करना सिखाएं.
5. बच्चे को अपनी चीजें शेयर करना सिखाएं और खुद भी करें.

0 Response to "ऐसे सिखाएं अपने बच्चों को सोशल इंटेलिजेंस..How To Teach Social Intelligence"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel