बासी रोटी खाने के 10 फायदे हैरान कर देंगे health benefits of stale bread Basi roti
Basi roti khane ke fayde - वैसे भी अगर हम दिनभर चाहे कुछ भी खा ले मगर हमारा पेट सिर्फ रोटी से ही भरता है क्योकि रोटी में फाइबर बहुत जयादा मात्रा में होता है |और जिससे भोजन को पचाने में मदद मिलती है |और हमारा पेट भरा भरा रहता है
अगर हम रात की बची हुए रोटी को सुबह ढूध के साथ खाये तो इससे हमें बहुत ही फायदा मिलता है और हमारी सेहत भी सही रहती है पहले बड़े बुजर्ग हमेशा रात की बची हुए रोटी को सुबह ढूध में डालकर या फिर उबालकर खाते थे जिससे उनका स्वस्थ्य ठीक रहता था |तो आइये जानते है
बासी रोटी खाने के हैरान कर देने वाले फायदे :
अगर हम रात की बची हुए रोटी को सुबह ढूध के साथ खाये तो इससे हमें बहुत ही फायदा मिलता है और हमारी सेहत भी सही रहती है पहले बड़े बुजर्ग हमेशा रात की बची हुए रोटी को सुबह ढूध में डालकर या फिर उबालकर खाते थे जिससे उनका स्वस्थ्य ठीक रहता था |तो आइये जानते है
बासी रोटी खाने के हैरान कर देने वाले फायदे :
- बासी रोटी को ढूध के साथ खाने से डॉयबिटीज कण्ट्रोल में रहती है क्योकि आजकल डॉयबिटीज रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके कारण हम कई बीमारियों से घिर जाते है |
- अगर किसी के ब्लड में शुगर लेवल बाद रहा हो तो सुबह रात की बासी दो रोटी को फीके ढूध में डालकर खाने से काफी फायदा मिलता है और उसे मधुमेह रोग से मुक्ति मिल जाती है |
- बासी रोटी को ढूध में डालकर खाने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर की समस्या आज हर दूसरे आदमी को है चाहे वो उम्र में छोटा हो या बड़ा तो ऐसे में रात की बची हुए दो बासी रोटी को ठन्डे ढूध में डालकर खाने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है | आगे जरूर पढ़े -मटके का पानी पाने के स्वास्थ्य लाभ
- बासी रोटी को ढूध के साथ खाने से शरीर का तापमान सही रहता है |क्योकि कई बार गर्मियों में हमारे शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ जाता है अगर ऐसे में इस उपाय का प्रयोग किया जाये तो शरीर का तापमान सही रहता है |
0 Response to "बासी रोटी खाने के 10 फायदे हैरान कर देंगे health benefits of stale bread Basi roti "
Post a comment