मटके का पानी स्वास्थ्य लाभ matke ka pani Clay Water Pot Benefits


गर्मी शुरू होते ही सभी प्रकार के बेक्टीरिया और वायरस क्रियाशील हो जाते है और मलेरिया, टायफोइड, जोंडिस, डायरिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियाँ फ़ैल जाती है इसका मुख्य कारण है पित्त का बढना इसलिए पित्त को सम रखना चाहिए जीरा, धनिया, सौंफ, हिंग, अजवाइन, लौकी, कच्चा नारियल, बेल, गाय के दूध से बना छाछ इनका भरपूर इस्तेमाल करे

शक्कर की जगह मिश्री और नमक की जगह सेंधा या काले नमक का इस्तेमाल करें सुबह 2 से 4 ग्लास पानी पिए हो सके तो आंवला और एलोवेरा ज्यूस के साथ पित्त सम होने से पसीने में बदबू नहीं आएगी चाहे कितना ही पसीना क्यों ना आए और इससे होने वाली परेशानियां जैसे दाद, रैशेज़, पिम्पल्स, फोड़े, फुंसियां इत्यादि भी नहीं होंगी वैसे गर्मियां आते ही ठण्डे पानी के ना होने से प्यास नहीं बुझती और हम फ्रीज में पानी रखना शुरू कर देते है पर यह पानी बहुत ज़्यादा ठंडा होने से नुकसान करता है, वात बढाता है, इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल भी पानी रखने के लिए सुरक्षित नहीं होती मिटटी से जुड़ने के लिए मटके का इस्तेमाल करेंगे तो ये सब फायदे देखने को मिलेंगे -

 Health Benefits Of Using Clay Water Pot

>> पानी सही तापमान पर रहता है ना बहुत अधिक ठंडा ना गर्म

>> मिटटी में शुद्धिकर्ण का गुण होता है जिससे मटके का पानी पीने से तुरंत संतुष्टि होती है

>> यह पानी को सूक्ष्म पोषक तत्व देता है यदि आपको RO या फ़िल्टर का पानी पीने की आदत है तो भी आरओ या फ़िल्टर का पानी मटके में डाल कर ऐसी जगह रख लें जहाँ मटके को हवा न लगे

>> Matke ka pani से पीने से ना ही गला खराब होगा ना ही सिरदर्द होगा

>> बिजली की बचत होगी और भरपूर ठंडा पानी नैसर्गिक रूप से उपलब्ध होगा

>> सबसे अच्छी बात, कुम्हारों को रोज़गार मिलेगा इसके इलावा भारतीय संस्कृति, जो विश्व में सर्वश्रेष्ठ कही जाती है, उस संस्कृति से दूर भागती युवा पीढ़ी को मिटटी से जोड़ने का कार्य यही चीजें करती हैं अतः घर में इस प्रकार की वस्तुएं होना जरूरी है घर के बाहर भी पानी से भरा मटका रखवा देने से प्यासों को मुफ्त पानी मिलेगा और हमें पुण्य ध्यान रहे कि हमारी भारतीय संस्कृति में पानी बेचना भयंकर पाप माना जाता है

0 Response to "मटके का पानी स्वास्थ्य लाभ matke ka pani Clay Water Pot Benefits"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel