जीवन की 10 बुनियादी बातें जो शायद आप नहीं जानते..Happy Life Talks in Hindi
21 August 2016
Add Comment
जो व्यक्ति अपने जीवन में कई सारी अपेक्षाएं रखता हे वह सुख की रोटी खाने को तरस जाता हे. हमारे जीवन को महान बनाने के लिए हमारे जीवन की कई बुनियादी बाते हे जिन्हें हमारा जानना जरुरी हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको जीवन की इन्ही बुनियादी बातों के बारे में बताऊंगा जिसे जानकार आप अच्छा महसूस करेंगे.
1. सिकन्दर जो सारी दुनिया से जीता, पर आखिर में अपनी ही जिंदगी से हार गया. इसलिए जिंदगी में हर पल केवल जीत के पीछे ही ना भागें.
2. दो मुहं वाले इंसानों से दूर रहे, क्योकि यह दो मुहं वाले सांप से भी जहरीले होते हे. जो आगे कुछ और होते हे और पीछे कुछ ओर.
3. अपने मन को अंदर से टटोले की बाहर से अच्छे दिखने वाले हम लोग अंदर से कैसे हे.
4. अगर आप अपने जीवन में शांति और सुख पाना चाहते हे तो व्यर्थ की कल्पना और आकांक्षाओं के मकड़जाल से बचें.
5. कल की जिंदगी मिलेगी तो कल की व्यवस्था भी मिलेगी. हम आज में जियें ना की भविष्य की योजनाओं में.
6. यह उपर वाले की व्यवस्था हे की जो चोंच देता हे वो चुगा भी देता हे.
7. अगर आप इज्जत पाना चाहते हे तो इज्जत देना भी सीखें.
8. वक्त, बेवक्त ओरों के काम आना सीखें, क्योकि जिंदगी में कभी किसी का समय एक जैसा नहीं रहता.
9. जब भी कुछ बोले तो किसी का ,मजाक उड़ाते हुए नहीं बोले. आप तो मजाक के मुड में हे लेकिन जरुरी नहीं की सामने वाला भी मजाक के मुड में हो.
10. जितना प्यार आप अपने बेटे के लिए दिखाते हे हे उतना ही प्यार अपने भाई के लिए भी दिखाएँ चाहे वो आपसे अलग भी हो चूका हे.
1. सिकन्दर जो सारी दुनिया से जीता, पर आखिर में अपनी ही जिंदगी से हार गया. इसलिए जिंदगी में हर पल केवल जीत के पीछे ही ना भागें.
2. दो मुहं वाले इंसानों से दूर रहे, क्योकि यह दो मुहं वाले सांप से भी जहरीले होते हे. जो आगे कुछ और होते हे और पीछे कुछ ओर.
3. अपने मन को अंदर से टटोले की बाहर से अच्छे दिखने वाले हम लोग अंदर से कैसे हे.
4. अगर आप अपने जीवन में शांति और सुख पाना चाहते हे तो व्यर्थ की कल्पना और आकांक्षाओं के मकड़जाल से बचें.
5. कल की जिंदगी मिलेगी तो कल की व्यवस्था भी मिलेगी. हम आज में जियें ना की भविष्य की योजनाओं में.
6. यह उपर वाले की व्यवस्था हे की जो चोंच देता हे वो चुगा भी देता हे.
7. अगर आप इज्जत पाना चाहते हे तो इज्जत देना भी सीखें.
8. वक्त, बेवक्त ओरों के काम आना सीखें, क्योकि जिंदगी में कभी किसी का समय एक जैसा नहीं रहता.
9. जब भी कुछ बोले तो किसी का ,मजाक उड़ाते हुए नहीं बोले. आप तो मजाक के मुड में हे लेकिन जरुरी नहीं की सामने वाला भी मजाक के मुड में हो.
10. जितना प्यार आप अपने बेटे के लिए दिखाते हे हे उतना ही प्यार अपने भाई के लिए भी दिखाएँ चाहे वो आपसे अलग भी हो चूका हे.
0 Response to "जीवन की 10 बुनियादी बातें जो शायद आप नहीं जानते..Happy Life Talks in Hindi "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅