गर्मियों में केसे करे स्वास्थ्य की सुरक्षा summer tips


हर मोसम में स्वास्थ्य के लिए कुछ ना कुछ समस्या तो रहती ही हे लेकिन गर्मियों के मोसम में स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत होती हे !

गर्मियों में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) यानी मूत्रमार्ग में संक्रमण की समस्या बढ़ जाती है। यह तथ्य अमेरिका के लोवा विश्वविद्यालय के एक शोध में सामने आया, जिसमें अस्पतालों में भर्ती यूटीआई मरीज़ों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया था। इसमें 18 से 40 वर्ष की महिलाओं में यह समस्या होने की अधिक आशंका पाई गई। दरअसल, अत्यधिक प्रयोग से एंटीबायोटिक बेअसर होने लगते हैं। इस स्थिति में विकसित होने वाले बैक्टीरिया इस संक्रमण के लिए ज़िम्मेदार बनता है। शरीर में पानी की कमी इस संक्रमण के लिए मुफ़ीद होती है। इस मौसम में पेशाब में जलन की समस्या भी होती है। इससे बचने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए। साथ ही मौसमी और रसभरे फलों का सेवन करें तो बेहतर। घरेलू उपायों में सौंफ या खड़ा धनिया रातभर पानी में भिगोकर रखें। अगले दिन इसे छानकर आधा गिलास पिएं। समस्या ज़्यादा बढ़ने पर चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें..... और गर्मी में लू के कारण स्वास्थ्य खराब होने का ज्यादा खतरा रहता हे ! आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहा हु जिस से गर्मियों के मोसम में अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हे !
1. जब भी घर से बाहर निकले ठंडा पानी जरुर पिये क्योकि इस से शरीर में ठंडक रहती हे !

2. प्याज जेब में रखकर बाहर जाने से लू लगने की आशंका नहीं रहती हे !

3. जब लू चल रही हे तो बिना कुछ खाए पिये बाहर ना जाये क्योकि खाली पेट जाने से चक्कर आने का भी खतरा रहता हे(यहाँ क्लिक कर मटके का पानी पाने के स्वास्थ्य लाभ जाने)

4. धुप में निकलने से पहले सर एंव चेहरे को ढककर निकले !

5. ठंडी जगह से सीधे तेज धुप में ना जाये और तेज धुप से सीधे ठंडी जगह पर ना जाये !
summer tips for health beauty kids children
6. धुप से आने के बाद थोड़ी देर आराम करने के बाद ठंडा पानी पिये अन्यथा जुकाम होने और गला खराब होने का खतरा रहता हे !

7. इस सीजन में खाने-पिने का ख्याल रखे तला-भुना, चाय, कॉफ़ी, शराब आदि के सेवन से बचे !

8. गर्मी के दिनों में हल्का आहार ले !

9. दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरुर पिये जिस से शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा रहे !

10. तेज धुप में बाहर निकलते समय सनग्लास जरुर पहने क्योकि तेज धुप से आँखों को ज्यादा खतरा होता हे !

11. सीधा सूर्य के सामने नहीं देखे !

12. सूती कपड़े पहने क्योकि यह पसीने को जल्दी सोंख लेते हे !
13. हो सके तो दोनों टाइम स्नान करे !

14. ताजे फल और हरी सब्जियों का सेवन करे !

15. सुबह walk पे जाये !

16. क्रीम का उपयोग कम करे !(यहाँ क्लिक कर जाने बैठकर खाना खाने के फ़ायदे health benefits of sitting Eat)

17. ऑयली त्वचा होने पर ऑयली क्लीन फेसवाश का इस्तेमाल करे !

इस तरह इन उपायों को अपना कर आप गर्मी के मोसम में अपना ख्याल रख सकते हे ! क्योकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन हे और इसकी सुरक्षा करना हमारा फर्ज़ हे ! कहते हे की एक अच्छे तन में एक अच्छे मन का वाश होता हे ! उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा ! कृपया अपने विचारो से अवगत कराएं !

0 Response to "गर्मियों में केसे करे स्वास्थ्य की सुरक्षा summer tips"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel