शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है बैंकों में छुट्टी होगी Mahashivaratri Kyo manaya jata hai maha shivratri bank holiday 2019


इस बार की महाशिवरात्रि सोमवार 4 मार्च को है जिस का विशेष महत्व माना जा रहा है आपको यह भी बता दें हर महीने में आती है

लेकिन महाशिवरात्रि पूरे साल में केवल एक ही बार आती है और यह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्यौहार भारतवर्ष में मनाया जाता है

Siva Sakthi के मिलन को महाशिवरात्रि माना जाता है हिंदू धर्मों में यह भी कहा जाता है कि इस दिन प्रकृति तथा पुरुष मिलने की रात के रूप में मनाई जाते हैं क्योंकि पूरे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काफी तादात में शिव भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं क्या आपको पता है महाशिवरात्रि मनाई जाने के पीछे की क्या ऐसी घटना रही है


भगवान शिव पहली बार प्रगट आए थे इस दिन


हिंदू धर्म के पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि भगवान शिव पहली बार महाशिवरात्रि के दिन ही प्रकट हुए थे इसके पहले वह अग्नि की शिवलिंग के समान थे आगे पढ़े - शिवलिंग पर 3 चीजें भूलकर भी न चढ़ाएं महाशिवरात्रि

बैंकों में छुट्टी होगी शिवरात्रि को 4 मार्च 2019 Bank


काफी लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या बैंक में छुट्टी होगी तो आपको बता दें यह भारत का एक बड़ा त्यौहार है काफी शिवभक्त भी है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो कि सरकारी बैंक है एसबीआई जिसकी मां निर्देशक ने कहा है की रीजन के हिसाब से इसकी छुट्टी मना सकते हैं कई बैंक

भगवान शिव केवल 64 स्थानों पर


इसके साथ ही यह भी एक कथा प्रचलित है कि भगवान शिव महाशिवरात्रि के दिन ही पूरे दुनिया में 64 जगहों पर इस दिन प्रकट हुए थे जिनमें से भारत में 12 ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है और इस दिन हंसकर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में लोग दीपस्तंभ लगाते हैं कहा जाता है

शिवजी को अगर अग्नि और अनंत लिंग का अनुभव कर सकते हैं जो मूर्ति है उसका नाम भी लिंगो भाव खा जाता है या नहीं जो लिंग से प्रकट हुए और इस लिंग का ना कोई आदि है और ना ही अंत यह अनंत है

उज्जैन शहर में सबसे बड़ी धूम रहती है इस दिन maha shivratri ki shubhkamnaye shivratri 2019


मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महाशिवरात्रि आ के दिन बड़ी धूम रहती है पूरी दुनिया से महाशिवरात्रि मनाने के लिए उज्जैन शहर सब लोग आते हैं कई लोग महाशिवरात्रि के दिन लाइव दर्शन भी लेते हैं जो उज्जैन का लाइव टेलीकास्ट होता है

Shivratri Images 4 march 2019 ujjain  mahakal 


उसके द्वारा वैसे उज्जैन शहर में सामान्य दिवस में भी सोमवार के दिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है और अगर आप उज्जैन शहर में दर्शन करना चाहते हैं तो 1 दिन पहले से आपको लाइन में लगना पड़ सकता है

1 Response to

  1. nice sir jee ye meri site hai
    bittuprajapati.blogspot.com

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel