होली का रंग छुड़ाना बचाव हटाने के तरीके remove holi colour from face in hindi nails gulal clothes
16 February 2021
Add Comment
How to remove holi colour from face in hindi nails gulal clothes INDIANS का मुख्य त्यौहारों में से एक हैं Holi पर्व प्रेम का, मिलन का, पुराने रिश्तों को एक नई पहंचान देने का और नए रिश्तों की शुरूआत का है. इन्ही सभी खूबियों के कारण होली का त्यौहार सभी का पसंदीदा त्यौहार है और हर एक व्यक्ति इसका आनन्द बहुत ही हर्षोल्लास के साथ उठाना चाहता है
इसके साथ ही दूसरा रंग डलवाने का कारण और भी हैं कि मार्केट में जो रंग उपलब्ध होते हैं उनमें बहुत अधित मात्रा में रासायनिक मिला रहता है। जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं है और वह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही हानिकारक होते हैं। ऐसे रंगों से हमे बचने की जरूरत है लेकिन फिर भी जान लेते हैं
बालों से रंग छुड़ाने के तरीके Remove hair color from Hair
बालों का रंग निकालने के लिए दही में बेसन और नीबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें या फिर शैंम्पू से बालों को धुल लें।
बालों से रंग छुड़ाने का एक तरीका यह भी है कि बालों पर अंडे को लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद शैम्पू से धुल लें। इससे बाल मजबूद और सिल्की होते हैं एवं रंग भी छूट जाता है क्या नहीं करें ब्लीच आदि न करें गर्म पानी का उपयोग न करें शरीर को ज्यादा रगड़ें नहीं
इन्ही सब के बीच हम एक दूसरे को रंग, गुलाल आदि लगा तो देते हैं लेकिन इसके बाद उसे निकालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है यही कारण हैं कि आज – कल लोग रंग डलवाने से डरते हैं
- होली खेलने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धुलकर कलर को निकालें।
- जब आप होली खेल लें इसके बाद मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नहाने के लिए कर सकते हैं। अपने शरीर पर भिगोई हुई मुल्तानी मिट्टी लगाकर थोड़ी देर सूखने दें। इसके बाद उसे धुल लें इससे रंग छुड़ाने में मदद मिलेगी।
- रंग छुड़ाने के लिए कैला लें और उसे मैश करके उसमें नींबू का रस मिलाएं। इससे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद पानी के छींटे मारकर इसे निकालें। ऐसा करने से त्वचा पर लगा रंग निकल जायेगा साथ ही त्वचा नमी भी नहीं खोएगी।
- रंगों को छुड़ाने के लिए बेसन, मीठा तेल व मलाई को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इसके बाद शरीर में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब सूख जाए तो पानी के छींटे मारकर उसे धुल लें।
- होली पर तरह –तरह के रासायनिकयुक्त रंगों का उपयोग किया जाते हैं यदि किसी ने आपके ऊपर भी कोई रासायनिक पदार्थ मिला हुआ कलर लगा दिया हैं और वह निकल नहीं रहा है तो एक कपड़े पर मिट्टी का तेल (केरोसिन) में भिंगोकर रंग लगी त्वचा पर धीर-धीरे हाथ से मसलें। इससे रंग काफी हद तक छूट जायेगा। ध्यान देने की जरूरत हैं साधारण रंगों के लिए केरोसिन का उपयोग न करें
इसके साथ ही दूसरा रंग डलवाने का कारण और भी हैं कि मार्केट में जो रंग उपलब्ध होते हैं उनमें बहुत अधित मात्रा में रासायनिक मिला रहता है। जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं है और वह हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही हानिकारक होते हैं। ऐसे रंगों से हमे बचने की जरूरत है लेकिन फिर भी जान लेते हैं
बालों से रंग छुड़ाने के तरीके Remove hair color from Hair
बालों का रंग निकालने के लिए दही में बेसन और नीबू का रस मिलाकर सिर की मसाज करें या फिर शैंम्पू से बालों को धुल लें।
बालों से रंग छुड़ाने का एक तरीका यह भी है कि बालों पर अंडे को लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद शैम्पू से धुल लें। इससे बाल मजबूद और सिल्की होते हैं एवं रंग भी छूट जाता है क्या नहीं करें ब्लीच आदि न करें गर्म पानी का उपयोग न करें शरीर को ज्यादा रगड़ें नहीं
0 Response to "होली का रंग छुड़ाना बचाव हटाने के तरीके remove holi colour from face in hindi nails gulal clothes"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅