फेसबुक नहीं फिर भी डेटा चोरी वीडियो फोटो कॉल तक चोरी facebook data leak case in hindi breach 2019


Facebook data chori kya hai kaise hota hai kya kya chori huya ब्रिटेन की संस्था चैरिटी प्राइवेसी इंटरनेशनल ने जर्मनी में काओस कम्प्यूटर कांग्रेस में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें बताया गया है कि फेसबुक उन मोबाइल यूजर्स की भी सूचनाएं चुरा रही है, जो फेसबुक इस्तेमाल तक नहीं करते फेसबुक कई एप्स के जरिए डेटा चुराती है रिसर्च संस्था ने 1 से 50 करोड़ बार इंस्टॉल किए जा चुके 34 एप की जांच की। इनमें से 23 यूजर्स का डेटा फेसबुक तक पहुंचाते हैं

फेसबुक चोरी कर जानकारी वीडियो फोटो कॉल कंपनियों को बेचती है 
facebook data leak case in hindi breach 2019
ज्यादातर एप डेवलपिंग कंपनियां फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) इस्तेमाल कर रही हैं। जितने भी एप एसडीके के जरिए डेवपल हुए हैं, वे सभी फेसबुक से जुड़े हैं। यूजर जितनी बार एप का इस्तेमाल करता है, उतनी बार डेटा फेसबुक तक पहुंचता है अधिक पढ़े - फेसबुक पोक क्या हे समझे Facebook poke

ये जरूर पढे

इस तरह का डेटा चोरी हो रहा है Facebook data chori kya hai 

 मोबाइल फोन में सेव किए गए नंबर फोटो-वीडियो ई-मेल्स आप किन-किन साइट्स को कितने समय तक देखते हैं या देख चुके हैं। एप्स पर किस तरह की जानकारियां खोजते हैं

फेसबुक डेटा को ऐसे इस्तेमाल करती है:

एप से फेसबुक को यूजर के व्यवहार की जानकारी मिल जाती है। यह जानकारियां बेची भी जाती हैं। इसके आधार पर तय किया जाता है कि यूजर को किस वक्त कौन सा विज्ञापन दिखाया जाए। गूगल ने कहा- यूजर एड पर्सनलाइजेशन को डिसेबल कर सकते हंै। जानकारियां गुप्त रहेंगी। स्काई स्कैनर ने कहा- हमने एप का अपडेटेड वर्जन जारी किया है। इससे डेटा लीक नहीं होगा। ब्रिटिश संस्था ने 34 एप पर स्टडी की, इनमें से 23 एप फेसबुक तक डेटा पहुंचा रहे हैं चुनाव में भी िबका डेटा, मार्क जकरबर्ग अमेरिकी संसद में दो बार माफी मांग चुके हैं

  फेसबुक पर चुनाव प्रभावित करने के भी आरोप लगे

इसके लिए फेसबुक चीफ मार्क जकरबर्ग को अमेरिकी कांग्रेस में पेशी के दौरान दो बार माफी मांगनी पड़ी। अमेरिकी चुनाव में फेसबुक पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के आरोप लगे। ब्रेग्जिट वोटर्स को प्रभावित करने और मैक्सिको चुनाव में वोटर्स के बीच कुछ खास नेताओं के लिए माहौल बनाने के भी आरोप हैं। हाल ही में एनालिटिका ने 14 देशों के 9.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा बेचने का खुलासा किया है।

Related Posts

0 Response to "फेसबुक नहीं फिर भी डेटा चोरी वीडियो फोटो कॉल तक चोरी facebook data leak case in hindi breach 2019 "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel