आईबीपीएस क्लर्क कार्ड डाउनलोड ibps ka admit card kaise nikale download ibpsonline
26 November 2018
Add Comment
www ibps in 2017 admit card
www ibps in office assistant admit card
ibps crp rrb admit card
ibps po admit card 2017
ibps rrb scale 2 admit card
ibps sifyitest com admit card 2018
ibps clerk admit card 2017
ibps rrb recruitment 2018 admit card Institute of Banking Personnel Selection ने clerk prelims admit card/Call Letter 2018 जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है तो आप आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in से अपने कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 7275 पदों को देश के 19 अलग-अलग सरकारी बैंकों में भरा जाना है। आईबीपीएस ने प्री एग्जाम ट्रेनिंग आज से शुरू कर दी है जो 1 दिसंबर तक चलेगी। आपको बता दें कि इन पदों के लिए ऐप्लिकेशन प्रोसेस 18 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था जो 10 अक्टूबर 2018 को खत्म हुआ था।
2. होमपेज पर Preliminary Exam Call letter for CRP Clerks VIII पर क्लिक करें।
3. यहां दूसरा पेज खुलेगा उसमें भी उसी लिंक पर क्लिक करें जो पहे किया था।
4. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
5. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
6. आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें
चरण 5: जब आप "लॉगिन" पर क्लिक करते हैं तो आपका कॉल लेटर उपलब्ध होगा चरण 6: यदि आप अपना विवरण गलत दर्ज करते हैं, तो आप "रीसेट" दबा सकते हैं और पृष्ठ साफ़ कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप अपना विवरण दोबारा दर्ज कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जहां 100 अंकों के उद्देश्य प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे एक घंटे में पूरा करना होगा। परीक्षा में तीन खंड होंगे - संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक), अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न और 30 अंक) और तर्क क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक)।
ibps ka admit card kaise nikale download ibpsonline
कॉल लैटर आप https://ibpsonline.ibps.in/crpclk8sep18/clpoea_nov18/login.php?appid=cd29e6e0bcfae7c7714bdab948a71fb5 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लैटर आज यानि 26 नवंबर 2018 से लेकर 15 दिसंबर 2018 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। कॉल लैटर डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। पासवर्ड आपकी डेट ऑफ बर्थ होगी।ऐसे डाउनलोड करें कॉल लैटर
1. आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाएं2. होमपेज पर Preliminary Exam Call letter for CRP Clerks VIII पर क्लिक करें।
3. यहां दूसरा पेज खुलेगा उसमें भी उसी लिंक पर क्लिक करें जो पहे किया था।
4. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
5. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
6. आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें
चरण 5: जब आप "लॉगिन" पर क्लिक करते हैं तो आपका कॉल लेटर उपलब्ध होगा चरण 6: यदि आप अपना विवरण गलत दर्ज करते हैं, तो आप "रीसेट" दबा सकते हैं और पृष्ठ साफ़ कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप अपना विवरण दोबारा दर्ज कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जहां 100 अंकों के उद्देश्य प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे एक घंटे में पूरा करना होगा। परीक्षा में तीन खंड होंगे - संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक), अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न और 30 अंक) और तर्क क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक)।
0 Response to "आईबीपीएस क्लर्क कार्ड डाउनलोड ibps ka admit card kaise nikale download ibpsonline"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅