प्रेगनेंसी की जानकारी पहले महीने में 1st month pregnancy symptoms in hindi


Pregnancy ke lakshan in first week in hindi MONTH प्रेगनेंसी के बारे में बताइए हे प्रेगनेंसी के लक्षण इन फर्स्ट वीक गर्भावस्था के लक्षण पहले चूक अवधि गर्भावस्था लक्षण 1 सप्ताह गर्भ ठहरने के लक्षण 2 महीने गर्भावस्था के लक्षण प्रेगनेंसी जानने के घरेलू नुस्खे प्रेगनेंसी की जानकारी प्रेग्नेंट होने के लक्षण मराठी

First Week of Pregnancy in Hindi

  1. कमर में दर्द
  2. सिर में दर्द
  3. MC का रुक जाना
  4. हल्की ब्लीडिंग या स्पॉटिंग
  5. मुंह से गंध आना
  6. बार बार पेशाब आना
  7. जी जलना
  8. कब्ज
  9. मूड स्विंग्स
  10. स्तनों मे दर्द और हल्की पीड़ा
  11. थकान
  12. सुबह के समय बीमार जैसा महसूस होना
  13. भोजन करने की इच्छा करना या भोजन के लिए बिल्कुल मन नहीं करना

  Garbhavastha ke lakshan hindi me 


पीठदर्द - अगर आपको पहले कभी भी पीठदर्द की समस्‍या से नहीं जूझना पड़ता था लेकिन आजकल पीठ में हल्‍का - हल्‍का दर्द रहता है तो इसका मतलब है कि आपके लिग्‍मेंट्स लूज हो रहे है
ऐसा आपकी गर्भावस्‍था के कारण हो रहा है जिसमें आपका वजन बढ़ता है और आपके पॉश्‍चर में परिवर्तन आता है 

ऐंठन - क्‍या आप प्रेग्‍नेंट है। ऐसा कहना मुश्किल है लेकिन अगर आप पेट में ऐंठन महसूस कर रही है तो इसका प्रमुख कारण पेट में बच्‍चे के आकार के बढ़ने के कारण होने वाला खिंचाव है।

खाने से अरूचि होना - अचानक आपको खट्टे का ज्‍यादा मन होने लगा है और साधारण खाने से अरूचि होने लगी है तो समझिए कि आपके पेट में कोई नन्‍ही जान पल रही है। ऐसी अवस्‍था में भोजन से अरूचि होना और चटपटे भोजन को खाने का मन स्‍वाभाविक होता है, क्‍योंकि शरीर के हारमोन्‍स में परिवर्तन होने लगते है।

कब्‍ज - आप पिछले हफ्ते जिन कपड़ों में फिट आती थी अब आपको उन्‍हे पहनने के बाद दिक्‍कत होती है या वह कपड़े तंग लगते है। गर्भावस्‍था के दौरान पेट फूलना शुरू हो जाता है और शरीर में सूजन भी आ जाती है। साथ ही ऐसे में पाचन क्रिया पर भी नकारात्‍मक असर पड़ता है जिससे कब्‍ज की शिकायत आम बात है।

0 Response to "प्रेगनेंसी की जानकारी पहले महीने में 1st month pregnancy symptoms in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel