मोबाइल बैंकिंग सभी जरूरी जानकारी | Mobile banking kya hai sbi pnb


आज इस लेख में जानेंगे क्योकि लोगो ने खोजा है मोबाइल बैंकिंग ऐप्स sbi ऑनलाइन बैंकिंग कैसे करते है सब्ज नेट बैंकिंग हाउ तो उसे नेट बैंकिंग सबी net banking kaise banaye youtube हाउ तो रजिस्टर मोबाइल नंबर इन सभी तब इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग पर प्रिंटेड किट

What is mobile banking in hindi

मोबाइल बैंकिंग एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट की पल-पल की जानकारी और हर एक ट्रांजैक्शन की जानकारी को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा कहीं से भी कभी भी जान सकते हैं

यह सेवा सबसे पहले 2011 में एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रारंभ की थी अब पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी और भी प्राइवेट बैंक जैसे कि एचडीएफसी आईसीआईसीआई एक्सिस बैंक और भी बैंक यह मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं देने लग गए हैं
 इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर अपनी ब्रांच में जहां पर आप ने अपना बैंक अकाउंट खाता खुलवाया है वहां पर जाकर 10 अंकों का मोबाइल नंबर देना होता है जिस पर आप को मोबाइल बैंकिंग स्टार्ट करनी है 

उसके बाद यह सर्विसेस स्टार्ट हो जाती है मोबाइल के माध्यम से आप अपने अकाउंट की हर एक ट्रांजैक्शन की जानकारी ले सकते हैं कहीं भी कभी भी इस को एक्टिवेट करने के बाद wap, SMS, या USSD के माध्यम से इस सेवा को उपयोग में लाया जाता है

Read - इंटरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

How to Start mobile banking in hindi

Mobile banking start karne ke liye sabse Pehle Aap Ko Apne Bank Khata Jahan Khandwa hai us bank Mein Jaye aur ek application likhe aapke sath din ke andar mobile banking services start ho jati hai ab iske liye bahut Sare apps we play store par Hain

Sbi bank में मोबाइल बैंकिंग चालू करने का तरीका

अब सबसे पहले आपको user id और Default MPIN प्राप्त करनी होगी। उपभोगकर्ताओं को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223440000 / 567676 पर MBSREG लिख कर SMS करना होगा जिससे उन्हें उनकी User ID व Default MPIN SMS के ज़रिये प्राप्त होगी 

अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिससे आपको SBI Freedom app को download व install करना है अपने फ़ोन पr अब जब आप अप्प को डाउनलोड कर लें तो फिर ऍप को खोलें और Already have User ID and Default MPIN पर टैप करें।

अब यहाँ पर अपनी User ID व MPIN डालें जो आपको sms द्वारा प्राप्त हुई थी| आप यहाँ 6 संख्या वाली नई MPIN डालें जो आप रखना चाहते हैं और टैप करें change पर | अब यहाँ पर आपको नै User ID को activate करना है जिसके लिए आपको Activate पर टैप करना है| 

कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर sms के रूप में एक GPRS Activation key प्राप्त होगी, इस activation key को आपको sms करना होगा|

9223440000 पर SMS करें MBSGAC Activation Key ऐसा करने के बाद आप अपनी मोबाइल बैंकिंग तीन तरीको से एक्टिवटे कर सकते हैं जिसमे शामिल है SBI ATM, SBI Netbanking व SBI Bank Branch. SBI नेटबैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर e-services पर जाएं State Bank Freedom को चुनें और अपनी User ID व MPIN पर क्लिक कर continue पर क्लिक करें| इससे आपकी मोबाइल बैंकिंग चालु हो जाएगी

दोस्तों अगर आपको मोबाइल बैंकिंग सेवा यूज करने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है तो अपने होम ब्रांच में जहां पर अपने अकाउंट खुलवाया है

 वहां जरूर जाएं और उन्हें संबंध में जानकारी बताएं आपके बैंक अकाउंट की कोई भी गोपनीय जानकारी कभी भी किसी को ना बताएं वरना आपके खाते में डाले हुए पैसे के साथ फ्रॉड भी हो सकता है तो अपना ना तो किसी को अकाउंट नंबर दे और ना ही ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट नंबर डालें

इसलिए कि संबंधित आपकी कोई विचार हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें

0 Response to " मोबाइल बैंकिंग सभी जरूरी जानकारी | Mobile banking kya hai sbi pnb "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel