Ratlam medical college vacancy datia shivpuri details
24 September 2018
Add Comment
Vacancy 2018 Ratlam medical college List
प्रोफेसर के लिए 18 साल तक का अनुभव और राष्ट्रीयस्तर की विज्ञान पत्रिका में चार शोध पत्र प्रकाशित होना अनिवार्य है जबकि सहायक के लिए 18 साल की सेवा के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका में दो शोध पत्र प्रकाशित होना अनिवार्य किया गया है। इससे पहले इन दोनों ही पदों के लिए इससे ज्यादा अनुभव और शोधपत्रों की अनिवार्यता थी। पहले चरण में प्राध्यापकों के 21, सह प्राध्यापकों के 35, सहायक प्राध्यापक के 54, प्रदर्शक/ट्यूटर के 34 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।- टीचिंग स्टाफ 174
- फार्मासिस्ट ग्रेड - 224
- लैब अटेंडेंट 29
- टेक्नीशियन 32
- सहायक टेक्नीशियन 26
- ड्रेसर 18
- रिकॉर्ड क्लर्क 20
- स्टेनो टाइपिस्ट 09
- जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर 174
- नर्सिंग स्टॉफ 466
Ratlam medical college vacancy 2018 datia shivpuri
Medical collage vacancy
मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित ने बताया कि फिलहाल प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों व फेकल्टी के लिए ही यह प्रक्रिया होगी। दूसरे पदों के लिए इसके बाद में प्रक्रिया की जाएगी। मेडिकल कॉलेज भवन को मार्च में पूरा करके देने की बात कही जा रही है। इसके पहले यह नियुक्तियां कर ली जाएंगी।रोस्टर के अनुसार होगी भर्तीरोस्टर का पालन होगा
आदिवासी विकास विभाग से मेडिकल कॉलेज में भरे जाने वाले पदों को लेकर आरक्षण रोस्टर की जानकारी मांगी थी। करीब एक माह पहले यह जानकारी महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दिया है। अब इसी आधार पर भर्ती की प्रक्रिया की जाना है कि कितने पद किस - किस श्रेणी के लिए आरक्षित और अनारक्षित रहेंगे। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित बताते हैं कि रोस्टर की जानकारी मिल चुकी है और इसी आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा।
0 Response to "Ratlam medical college vacancy datia shivpuri details"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅