मुंबई में काम कैसे पाए फिल्मो में | Film city me kam chahiye mumbai me


हररोज लखो लोग kam chahiye hindi film me kam karna hai bhojpuri film me kam milega bhojpuri film me kam karna h serial me kam chahiye serial me kam karna hai bhojpuri film mein kaam chahiye आप सभी जानते ही होंगे मुंबई फिल्म इंडस्ट्री कितनी बड़ी है.  अपने सपने को सच करने के लिए मुंबई मे आते है. किसीकि किस्मत चमकती है तो किसीकि जेब खाली करके वापिस घर जाना पड़ता है. तो आइए Bollywood फिल्म मे कम करने की बेहतरीन टिप्स आपको बताता हू.
मुंबई मे हर रोज इंडिया के कोने कोने से लोग अक उम्मीद लेकर आते है. कस हमे Bollywood की फिल्म मे काम करने का मौका मिल जाए. बड़ी नही तो कोई छोटी पिक्चर मे रोल प्ले करने को मिले तो भी अतचा है.

लेकिन ये Bollywood है भाई यहा लखो लोग अपनी किस्मत आज़माने आते है. कई स्रो की किस्मत चमकती है और बाकी निराशा के साथ टाइम वेस्ट करके चले जाते है.

film me job chahiye mumbai me

Bollywood फिल्म मे कम करना आसान नही है जितना आपको लग रहा है. इंडियन के कोनो कोनो मे कई सारा टॅलेंट भरा पड़ा है. और दिन होते ही बढ़ता जा रहा है.

पिक्चर मे रोल प्ले करने के लिए आपके पास आक्टिंग का कीड़ा होना चाहिए. आप सभी तरह से कंपॅटिबल होने चाहिए. आक्टिंग, डॅन्सिंग, म्यूज़िक, से प्यार करने वाले ही ये काम कर पाते है. अगर आपमे ये सब खूबिया है तो आप आक्टर बन सकते है. आक्टिंग अक ऐसी कला है जिनको हासिल कर लिया तो दुनिया आपके कदमो को चूमने आएगी.

फिल्म मे हीरो कैसे बने – मोविए मे आक्टर बनने के लिए हमारे अंदर क्या क्वालिटी होनी चाहिए


1. फिल्म मे कम करना है तो सबसे पहले अक अतचा फेस होना चाहिए. आपका चेहरा फिल्म के हीरो की माफिक पेरफक्त होना चाहिए.
2. आपके पास आक्टिंग का हुनर होना ज़रूरी है. आपको आक्टिंग नही आती तो आक्टिंग सीखनी पड़ेगी. आक्टिंग सीखनी है तो आप खुदसे या फिर आक्टिंग अकॅडमी या सिटी क्लासस मे सिख सकते है.

3. सरीर की बॉडी लॅंग्वेज आतची होनी चाहिए. बॉडी बिल्डप के लिए जिम जाय्न करना पड़ेगा या फिर घर पे ही कसरत का समान ले के अक आतची सी बॉडी बना सकते है.

4. आक्टिंग करने मे और बोलने मे भी बहोट फुर्क होता ह्म. बोलने की आक्टिंग करना जितना आसान लगता है उतना आसान कम नही है. सो लगातार बोलने की आक्टिंग करनी पड़ेगी इस तरह बोलने की प्रॅक्टीस आतची होती जाएगी. अक्षर लोगो के बोलने पर पता चल जाता है की वो आदमी कोन्से स्टेट से है. यहा Bollywood मोविए मे ऐसी लॅंग्वेज नही चलती सुध हिन्दी बोलना पड़ता है.

5. इंडियन मोविए मे आप देखते ही होंगे डॅन्स के बिना कोई फिल्म नही बनती. इसलिए आप अतचे डॅन्सर बनने के लिए ज़्यादा डॅन्स प्रॅक्टीस करनी पड़ेगी. इसके लिए डॅन्स अकॅडमी या डॅन्स क्लासस चालू करना है. अक पर्फेक्ट डॅन्सर को फ़िल्मो मे एंट्री जल्दी मिलती है ये मेरा मानना है.

6. फ़िल्मो के बारे में नालेज रखना ज़रूरी है. Bollywood इंडस्ट्री की न्यूज़ और अपडेट आप रखते है तो आतची बात हैं. आप इंडस्ट्रीस मे किसिको जानते है तो आतची बात है. इससे आपके हीरो बनने के चान्स बाद जाते है.

7. Bollywood मे कम करने के लिए घर वालो की मर्ज़ी ज़रूरी है. आपके पेरेंट्स इसके लिए रेडी है तो आपका मनोबल बढ़ेगा. आपको हिम्मत मिलेगी.

8. लोगो से घुलमिल कर रहने की आदत आतची है. इस तरह ऑपोसिट सपोर्ट मिलता है.

9. आप जो भी बोले वो सभी सोच समाज़ के बोले ताकि दूसरे लोग आप पर ट्रस्ट कर सके.

10. फिल्मी करियर को गोल मान कर आप अपनी स्टडी को कभी भी ना छोड़े.

Bollywood मे एंट्री कैसे करे बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे

Bollywood मे कम करने के तरीके तो बहोट सारे है. बुत ज़्यादा तार लोग यहा हीरो बनने के लिए या हेरोइन बनने के लिए आते है.

आक्टिंग करनी है तो मुंबई तो जाना ही पड़ेगा. इसलिए सबसे पहला कम आपको यह सोचना है की कितने टाइम मुंबई मे बिताना है. और रहने और खाने का कैसे माँगे कना हैं. यहा कई सारे लोग सपनो को साकार करने के लिए आते है लेकिन सबसे ड्रीम पूरे नही होते. इसलिए आपको लगे की आक्टिंग करना अपने बस की बात नही है तो सीधे ही घर जा सकते है.


फिल्म मे कम कर ने के लिए सबसे पहले अक पोर्टफोलीयो होना चाहिए. आपको प्रूफ करना पड़ेगा आपको क्या आता है. आपकी आक्टिंग और डॅन्स वीडियो को अतचे से रेकॉर्ड करके रखे इसकी ज़रूरत हमे कभी भी पद सकती है.

Bollywood मे अक ही ज़टके मे कम मिलना मुस्किल है. तब तक आपको पोर्टफोलीयो मे से अतचे वीडियोस को यौतूबे, फ़ेसबुक जैसे सोशियल मीडीया पर शेर करते रहे. इस तरह आपका कम छोटे पर्दे से स्टार्ट हो जाएगा. फिल्म डाइरेक्टर, प्रोड्यूसर की नज़र हमेशा इस जगह पे होती है. क्यू उसको नये फेस की ज़रूरत होती है. सोशियल मीडीया अक आसान रास्ता बन सकता है मोविए मे रोल दिलाने का. आप ब्ब की वाइन भुवन बम को तो जानते ही होंने ! बाकी आप समज़दार है.

MODLING मे कम मिलना फिल्म मे हीरो बनने से आसान है. किसी मॉडलिंग कंपनी मे जाके मॉदेलिंग के लिए कम ढूँढे. इस तरह से सबकी नज़र आपके उपेर पड़ेगी. रॅंप वॉक देखने के लिए ज़्यादातर Bollywood के से जुड़े हुवे लोग ही वाहा पे होते है. तो हो सकता है किसी फिल्म मेकर, या डाइरेक्टर को आप पसंद आ जाओ. और फिल्म मे चान्स भी मिल जाए.

आप आक्टिंग अकॅडमी जाय्न करके आक्टिंग सिख सकते है. आक्टिंग स्किल को बढ़ने के लिए ये ज़रूरी है. इस तरह बाकी अकॅडमी के लोगो दोस्ती करले ताकि आप अक दूसरे से जुड़ी बातेई शेर करेंगे तो आपको मोविए इंडस्ट्रीस के बारएमए जानने को मिलेगा.

Bollywood लाइन मे आडिशन चलते ही रहते है. पता करे आडिशन कहपे होते है इसकी लिस्ट बना कर रखे अड्रेस, ऑफीस मोबाइल नंबर जो भी मिले उसको नोट करले. मुंबई मे कई सारे ऐसे ऑफिसस है जो फिल्म, टीवी सीरियल, मॉदेलिंग, रिलिटी शो के लिए आडिशन लेती है और रेक्रूटमेंट भी करती है.

किसी नाटक कॉम्पोनी मे कम करके अपनी आक्टिंग का जलवा सबको बता सकते है.

किसी भी फिल्म प्रोडक्षन लाइन मे जॉब मिल रहा है तो वो बिल्कुल भी ना छोड़े. धीरे धीरे आपकी जान पहचान बढ़ती जाएगी और कामयाबी मिलने के चान्स बढ़ेते नज़र आएँगे.

टीवी सीरियल मे जैसा भी रोल कने को मिले वो करे. सहरुख ख़ान जैसी इंडियन सेलेब्रिटीस ने भी टीवी सीरियल से अपनी फिल्मी करियर की सुरुआत की थी.

Bollywood फिल्म मे कम करना है तो कॉन्सा जॉब कर सकते है- फिल्म में काम करना है

मुंबई जा के MOVIES मे कम करना आसान नही है. इंडिया मे दूसरी भी फिल्म इंडस्ट्रीस है जो कोल्लयऊूद, टोल्लयऊूद  नामे से जानी जाती है. इंडिया मे हिन्दी, गुजराती, मराठी, बिंगाली, तमिल, भोजपुरी, पुंजाबही, तेलुगु मूवीस भी बनती है. आप किसी अक को टारगेट करके चले.

एक  फिल्म मे कई तरह के रोल प्ले होते है. साथ मे कई तरह की जब भी मिल सकती है. पिक्चर मे कैसी जॉब होती है जानिए.

आक्टर का रोल, आक्ट्रेस का रोल, कॉमेडी रोल, विलेन का रोल, लीडिंग आक्टेर, सपोर्टिंग आक्टर, डॅन्सर, सिंगर, कॉरियोग्रफर इनके अलावा भी कैसारे यूनीक जॉब आपको मिल सकते है.

फाइनल वर्ड :

फिल्मी हीरो बनने का सपना साकार करना है तो इसके लिए बहोट सारा हार्ड वर्क करना पड़ेगा. आपकी साची मेहनत ही आपको मुकाम तक पहुचाएगी. हमारी सूभकामना आपके साथ है. आप अतचे फिल्म स्तर बने 

1 Response to

  1. Hello sir I am . Raj . please 🥺 I more please 1 i love Film City 🏙️ fan Film City .

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel