गूगल ने किया बड़ा बदलाव अब होगा ये Google new android name updates Pistachio


Google new android name updated दुनिया में सबसे ज्यादा काम में आने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है गूगल ने सन 2008 में अपना पहला स्मार्टफोन लांच किया था। उसके बाद से ही स्मार्टफोन मार्केट पर गूगल का ही दबदबा है

पर ये देखने में आया है कि गूगल हमेशा से ही अपने एंड्रॉइड वर्जन्स का नाम स्वीट्स के नाम पर ही रखता है जैसे कि- कपकेक, डोनट, इक्लेयर, फ्रोयो एंव एंड्रॉइड के पिछले वर्जन का नाम ओरियो भी स्वीट के नाम पर ही था

अब गूगल यह ट्रेंड बदलने की सोच रहा है। एक लीक से हुए खुलासे के मुताबिक नये एंड्रॉइड का नाम Android Pistachio हो सकता है। यह नाम पोलैंड में स्थित हुआवे के कस्टमर केयर से लीक हुआ है।

 एक रिपोर्ट के अनुसार जब हुआवे को कस्टमर केयर एजेंट किसी कस्टमर से बात कर रहा था तब कस्टमर ने उससे पूछा कि उसके Huawei P9 Lite Mini में

 Android 8.0 Oreo का सपोर्ट मिलेगा उसके इस सवाल के जवाब में एजेंट ने गलती से Android p का नाम बता दिया। आपको बता दें कि इस घटना से पहले भी यही नाम सामने आया था।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जब गूगल Android p पर काम कर रहा था तब कंपनी के अंदर इसे Pistachio Ice Cream के नाम से जाना जाता था। ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हो सकता है कि गूगल इसके लिए Pistachio Ice Cream कोडनेम उपयोग में ला रहा हो

 तथा लांचिंग के समय इसका नाम बदल कर कुछ और रख दे। गूगल के अनुसार वह अगले महीने तक Android p के लांच का एलान कर सकता है।

इसके बाद ही इसे योग्य स्मार्टफोन्स में अपडेट किया जाएगा।

0 Response to "गूगल ने किया बड़ा बदलाव अब होगा ये Google new android name updates Pistachio"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel