एमबीबीएस सीटें Total mbbs seats india 2018 details hindi list pdf


Today 2018 mbbs set list india private and government hindi केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी देश में एमबीबीएस कोर्स की लगभग 10430 हजार सीटें घटा दी हैं

जिनमे 68 नए मेडिकल कॉलेजों को एडमिशन लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इन 68 मेडिकल कॉलेजों में 31 govt और 37 private कॉलेज शामिल हैं।

आगे जाने - धूप में कार को होता है कितना नुकसान

  31 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 82 मेडिकल कॉलेज 2018-19 सत्र के लिए छात्रों का एडमिशन नहीं ले पाएंगे। सरकार ने 68 नए मेडिकल कॉलेजों को एडमिशन लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है

 इन 68 मेडिकल कॉलेजों में 31 सरकारी और 37 निजी कॉलेज शामिल हैं। खबरों में कहा गया है कि इन कॉलेजों के आने की वजह से इस साल एमबीबीएस की 9 हजार सीटें बढ़ जातीं।

 इस तरह से देखा जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से तकरीबन 19 हजार मेडिकल सीटों की कमी आई है।

 ऐसा कहा जा रहा है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। आम तौर पर हर साल 7 लाख से ज्यादा छात्र एमबीबीएस के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें तकरीबन 10 फीसदी छात्र सफल हो पाते हैं।

mbbs seats in india state wise neet seats 2018 total seats in neet for general category total number of seats in government medical colleges in india total mbbs seats in india total govt mbbs seats in neet 2017 total bds seats in india 2018 list of govt medical colleges under neet 2018

0 Response to "एमबीबीएस सीटें Total mbbs seats india 2018 details hindi list pdf"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel