रुबीना दिलाइक शादी के बारे में तस्वीरें Rubina dilaik marriage
Rubina dilaik and husband abhinav shukla - इस जून 21 तारीख को रुबीना अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी marriage करने जा रही हैं
बैसे ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक हर चीज का खास ध्यान रख रही हैं अपने BF का भी
बता दें फिलहाल वह टीवी शो 'शक्ति' में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि उनकी शादी का कार्ड भी खुद रुबीना ने अपनी पसंद से इको फ्रेंडली बनवाया है। वहीं हर कार्ड के साथ एक छोटा पौधा भी मेहमानों को भेजा जाएगा।बैसे ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक हर चीज का खास ध्यान रख रही हैं अपने BF का भी
रुबीना दिलाइक शादी तस्वीरें
बहुत जल्द दुल्हा बनने जा रहे अभिनव ने बताया, 'यह रुबी (प्यार से रुबीना का यही बुलाते हैं अभिनव) का आइडिया है। यह कार्ड उसकी पसंद का है जो हमारी शख्सियत और प्यार की झलक लिए है। जो प्लांट हमने पसंद किया है उसकी देखभाल के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है।
इसे हफ्तेभऱ में लगभग एक चम्मचभर पानी ही मिल जाए तो काफी होता है।' इसके साथ ही अभिनव ने आगे कहा, 'सच्चा प्यार आपकी जिंदगी बदल देता है।
इसी सोच के साथ हम अपने दोस्तों को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो हमारे जीवन की नई शुरुआत को बयां करे और हमेशा हमारे लिए खड़े रहने के लिए अपने दोस्तों का हम शुक्रिया भी अदा कर पाएं। दरअसल हम दोनों को ही प्रकृति से बेहद प्यार है
इस कारण से यह कार्ड पूरी तरह से ऑर्गैनिक और बायोडिग्रेडबल (प्राकृतिक तरीके से नष्ट होनेवाला) है। इसे फाइबरबोर्ड और रीसाइकल पेपर से मिलाकर बनाया गया है। इस तरह से हम अपनी शादी को नेचर फ्रेंडली और यादगार बनाना चाहते हैं।'
0 Response to "रुबीना दिलाइक शादी के बारे में तस्वीरें Rubina dilaik marriage"
Post a comment